UP News : कौन थे सहारनपुर के BJP नेता कोरी, जिनके माथे में गोली मार की हत्या

Published : Nov 08, 2025, 01:15 PM IST
saharanpur news

सार

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज्ञात बदमाशों ने मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी शूट करने के बाद फरार हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर भारी संख्या में कई थानों की पुलिस तैनात है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़ी घटना घट गई। यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्म सिंह कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी गोली मारने के बाद घटनास्थल से भाग गए। इस वारदात के बाद इलाक में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में कई थानों की पुलिस तैनात है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम बारीकी से निरीक्षण साक्ष्य जुटा रही है। वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

बीजेपी नेता को बीच माथे पर मारी गोली

दरअसल, यह दर्दनाक घटना सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव डिडौली की है। जहां बीजेपी नेता और अंबहेटा मंडल उपाध्यक्ष धर्म सिंह कोरी (65) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम दिया जब कोरी अपने  घर में सो रहे थे। आरोपियों ने नेता मृतक को माथे पर गोली मारी है। हालांकि इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, अभी पता नहीं चल पाया है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपी तक पहुंचा जा सके

कौन थे बीजेपी नेता धर्म सिंह कोरी?

बता दें कि धर्मसिंह कोरी भाजपा के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष थे। सालों से उनका परिवार बीजेपी के लिए समर्पित है। कोरी का बेटा भी पार्टी में मंडल महामंत्री के पद पर है। गांव और पूरे ब्लाक में उनकी साफ-सुथरी नेता की थी। उनके परिवार में तीन बेटे व एक दिव्यांग बेटी है, जो ना बोल सकती है और ना ही चल फिर सकती है। जबकि पत्नी की पहले मौत हो चुकी है। उनका बड़ा बेटा सुमिल पंजाब नेशनल बैंक की फ्रेंचाइजी चलाता है और दूसरा बेटा अमित गांव में यूको बैंक की फ्रेंचाइजी का काम देखता है। जबकि तीसरा बेटा उनकी तरह बीजेपी पार्टी का काम देखता है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी के अमेठी में मदरसा टीचर को चाबुक से क्यों पीटा गया-वीडियो वायरल
योगी सरकार की बड़ी पहल: मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में आध्यात्मिक स्थलों का विकास तेज