बनारस के बच्चे ने सुनाई ऐसी कविता कि पीएम मोदी भी रह गए मुस्कुराते - देखें वायरल वीडियो!

Published : Nov 08, 2025, 01:12 PM IST
child recites poem to pm modi in varanasi vande bharat event

सार

वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग के दौरान एक बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी को सुनाई कविता  ‘मेरा बनारस बदल रहा है’। कविता सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराए और चुटकी बजाते हुए की तारीफ। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे के दौरान शनिवार को एक ऐसा पल आया जिसने पूरे कार्यक्रम का माहौल बदल दिया। बनारस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग के मौके पर एक छोटे बच्चे ने जब खड़े होकर कविता सुनाना शुरू किया, तो पूरी ट्रेन तालियों से गूंज उठी। कविता थी — “मेरा बनारस बदल रहा है…” और इस कविता को सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी खुद भी मुस्कुराते हुए तालियां बजाने लगे।

बच्चे की कविता ने पीएम मोदी को किया प्रभावित

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही बच्चे ने अपनी कविता का पाठ शुरू किया, पीएम मोदी ने ध्यान से उसकी हर पंक्ति सुनी। कविता में बच्चे ने अपने शहर के विकास, नए प्रोजेक्ट्स, और काशी की बदलती सूरत को शब्दों में पिरोया था। “मेरा बनारस बदल रहा है, हर गली में विकास की खुशबू फैल रहा है” जब बच्चे ने यह पंक्ति बोली, तो प्रधानमंत्री मोदी ने चुटकी बजाते हुए उसकी तारीफ की। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ले आया।

यह भी पढ़ें: “भक्त” बनकर आते, गहने काटकर भाग जाते! बिजनौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ का भावनात्मक पल

यह कविता उस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उसी कार्यक्रम में इस प्रतिभाशाली बच्चे ने कविता के माध्यम से “नए भारत और विकसित काशी” का सपना बयान किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी इस कविता का जिक्र करते हुए कहा “काशी के बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व होता है। मैं चाहता हूं कि इन बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में कराया जाए।”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री मोदी के सामने बच्चे की कविता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोग न सिर्फ बच्चे की रचनात्मकता की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि यह भी कह रहे हैं कि “यही है नया भारत, जहां बच्चे भी विकास की भाषा समझते हैं।” इंस्टाग्राम, X और फेसबुक पर यह वीडियो हजारों बार शेयर किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: काशी से चलीं चार वंदे भारत ट्रेनें, बोले मोदी- अब भारत दौड़ेगा नई रफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?