मंदिर में शराब पीता था, इसलिए मार दिया...आरोपी बाबा ने कहा 'बालाजी ने करवाई'

Published : Nov 22, 2024, 12:50 PM IST
Baba murdered in Saharanpur arrested

सार

UP के सहारनपुर में मंदिर के सेवादार बहादुर की हत्या उसके साथी बाबा राजू उर्फ मणिनाथ ने खुकरी से की। आरोपी ने बताया कि सेवादार शराब और मीट खाता था, जिससे गुस्से में आकर हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला बाला जी मंदिर से जुड़ा है।

सहारनपुर। UP के सहारनपुर जिले में स्थित बाला जी मंदिर के सेवादार बहादुर (65) की हत्या उसके साथी बाबा राजू उर्फ मणिनाथ ने खुकरी से कर दी। आरोपी ने हत्या का कारण मंदिर में शराब पीने और मीट खाने को बताया और यह भी स्वीकार किया कि उसने कई बार बहादुर को इस आदत से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। बाबा ने कहा कि उसे अपनी हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है और सब कुछ बालाजी महाराज की इच्छा से हुआ है, क्योंकि बालाजी इन सब चीजों से नफरत करते थे।

पुलिस ने मंदिर के पुजारी को किया गिरफ्तार

मंदिर परिसर में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ मणिनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक साल से बहादुर के साथ मंदिर में रह रहा था। बहादुर ने मंदिर में रोजाना शराब पीने और मीट खाने की आदत बना ली थी, जिसे वह कई बार मना चुका था। लेकिन बुधवार को जब गुस्सा ज्यादा बढ़ गया, तो उसने खुकरी उठाई और बहादुर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

हत्या के बाद घटनास्थल से फरार नहीं हुआ आरोपी बाबा

हत्यारोपी बाबा ने हत्या के बाद घटनास्थल और पुलिस के पास बने रहने की कोशिश की, ताकि उस पर शक न जाए। पुलिस की फोरेंसिक टीम को खुकरी पर खून लगे हुए सबूत मिले, जिसके बाद बाबा पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उसने हत्या को पूरी तरह से कबूल कर लिया।

अपनी बहन से जताई थी मृतक ने हत्या की आशंका

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आरोपी ने बताया कि हत्या से पहले बहादुर ने अपनी बहन को फोन करके यह बताया था कि उसकी हत्या हो सकती है और बाबा उसे मार सकता है। इस तरह से पुलिस ने हत्या का मामला सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर में सेवा करने वाले बहादुर का 35 वर्षों से मंदिर में रहने का इतिहास था। वह नेपाल के रहने वाले थे और दान और भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करते थे।

 

ये भी पढ़ें…

कोचिंग संचालक ने छात्रा से की दरिंदगी...पुलिस लेकर पहुंची पत्नी धरने पर बैठी

FIR कराकर जेल भिजवाया..अब जमानत का इंतजाम...एक मां ने बेटे को कुछ यूं सिखाया सबक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ