काशी में मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं, सनातन से क्या है नाता?

ब्राह्मण महासभा ने साईं बाबा को लेकर एक नया विवाद उत्पन्न कर दिया है। सनातन धर्म का विरोधी बताकर उनकी प्रतिमाओं को बनारस के मंदिरों से हटाया जा रहा है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 1, 2024 10:46 AM IST / Updated: Oct 01 2024, 11:57 PM IST

वाराणसी। साईं बाबा को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा रहा है। बनारस के करीब 14 मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाओं को हटाया जा रहा है। यह ब्राह्मण महासभा के विरोध के चलते किया जा रहा है। साईं बाबा की मूर्तियों को हटाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, ब्राह्मण महासभा ने कहा कि साईं बाबा सनातन विरोधी रहे हैं। उनकी मूर्तियों का पूजन प्रेत पूजा माना जाता है। महासभा के विरोध के बाद मंदिरों से मूर्तियों को हटाया जा रहा है।

Latest Videos

कहां से मूर्तियां हटाई गईं?

बनारस के प्रमुख बड़ा गणेश मंदिर सहित 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी गई हैं। सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि अब तक 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई जा चुकी हैं। अभी अन्य मंदिरों से भी साईं बाबा की प्रतिमा हटाई जाएगी। साईं की मूर्ति को बड़ा गणेश मंदिर परिसर में आनंदेश्वर महादेव की मूर्ति के बगल में 2013 में स्थापित किया गया था। वे साईं की मूर्ति की परिक्रमा करते थे लेकिन छह साल पहले उन्होंने इसे बंद कर दिया। साईं की पूजा का मतलब भूत पूजा होता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के मंदिरों से साईंबाबा की मूर्ति हटाने का अभियान चलाया जाएगा।

दरअसल, कुछ हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि साईं बाबा मुस्लिम थे और उनका सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं था। संगठनों का तर्क है कि वे साईं बाबा की पूजा का विरोध नहीं करते हैं लेकिन वे मंदिरों में उनकी मूर्तियां स्थापित नहीं होने देंगे। हिंदू संगठनों का कहना है कि साईं बाबा को "चांद बाबा" कहा जाना चाहिए।

स्थानीय लोगों की मानें तो मूर्तियों को हटाए जाने का कोई विरोध नहीं हुआ। हालांकि, काफी लोगों में नाराजगी जरूर है। इस दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद नहीं रहा। 

यह भी पढ़ें:

कानपुरिया मशीन गन अब मचाएगा यूरोप में कोहराम

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई