
ब्रजेश पाठक के मुलायम सिंह यादव पर तंज पर सपा विधायक संग्राम यादव ने जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने पाठक के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया और मुलायम सिंह के योगदान को याद दिलाया।
दिवंगत मुलायम सिंह यादव को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तंज कसा था। जिस पर सपा विधायक संग्राम यादव ने उन्हें जमकर सुनाया। संग्राम सिंह ने यहां तक कह डाला कि हमें ऐसे छात्रनेता पर शर्म आती है। उन्होंने अपने बयान की शुरुआत में कहा कि जहां सरकारें अपनी नीतियों को लागू करती है वहीं विपक्ष जनता की समस्याओं को सामने लाने का काम करता है। समरपाल ने जिस तरह यूपी की बदहाल व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया तो वहीं दूसरी ओर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया। उनके शब्दों का चयन ऐसा था जैसे कोई चौराहे पर बात कर रहा है। एक छोटे से गांव से निकलकर मुलायम सिंह यादव ने पूरे देश में समाजवादी विचारधारा को फैलाया। जिस देश ने नेताजी को पद्म भूषण दिया हो उन पर ऐसा बयान आपत्तिजनक है। उन्होंने कि ये कैसा डिप्टी सीएम है आपका जिनकी विचारधारा हर साल बदलती है।