"तू अब मुसलमान नहीं रहा..." वक्फ बिल का समर्थन करने पर बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई, आरोपियों ने कहा ‘हिंदू बन गया है’

सार

Waqf Bill: संभल में वक्फ बिल का समर्थन करने पर एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमला। नमाज़ के बाद बहस हुई और फिर मारपीट। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Zahid Saifi beaten for supporting Waqf Bill: मस्जिद से नमाज़ अदा कर बाहर निकल रहे थे, दिल में इत्मीनान था और ज़ुबान पर वक्फ बिल के समर्थन की बात। लेकिन अगले ही पल लाठी, धारदार हथियार और तानों की बारिश हो गई। हमला सिर्फ शरीर पर नहीं था, विचारों पर भी था।

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) का समर्थन करना महंगा पड़ गया। घटना गुरुवार शाम की है जब जाहिद सैफी, जो भाजपा समर्थक हैं और पूर्व यूपी अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी के साले हैं, अबू बकर मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के बाद बाहर निकल रहे थे।

Latest Videos

नमाज़ के बाद बहस, फिर हमला – सोच का समर्थन बना वजह

जाहिद सैफी ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि मस्जिद से निकलते समय वहां कुछ लोगों के बीच वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बातचीत हो रही थी। जब कुछ लोग बिल की आलोचना करने लगे तो सैफी ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल सही है और इससे गरीबों को फायदा होगा।

बस यही बात कुछ लोगों को नागवार गुज़री। रिज़वान, नौशाद और शोएब सहित कुछ अन्य युवकों ने पहले सैफी को गालियाँ दीं और फिर कहा, "तू अब मुसलमान नहीं रहा, तू हिंदू बन गया है।" इसके बाद उन पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Waqf Board: 940,000 एकड़ ज़मीन! वक्फ बोर्ड के सबसे बड़े दानदाता कौन? जानें चौंकाने वाले नाम

"मेरे कान पर वार किया गया, अब सुनाई नहीं देता"

सैफी ने बताया कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया और उनके कान पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनका कान सुन्न हो गया और सुनाई देना बंद हो गया है। “मुझे डंडे से मारा गया और धारदार हथियार से कान पर वार किया गया। अब कुछ भी सुनाई नहीं देता, कान सुन्न हो गया है।”

शिकायत दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सैफी को संभल पुलिस स्टेशन पहुंचाया, जहां उनकी शिकायत दर्ज की गई और उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी: “जाहिद सैफी पर हमले की जानकारी मिली है। इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद रहा है। केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।”

"हम वक्फ बिल से खुश हैं, इसी वजह से हमला हुआ"

सैफी ने हमले को अपनी राजनीतिक सोच और पारिवारिक संबंधों से जोड़ते हुए कहा,“हम वक्फ बिल पास होने से बहुत खुश हैं। इससे वक्फ बोर्ड का पैसा खाने वाले माफिया को दिक्कत होगी और गरीबों को उनका हक मिलेगा। यही लड़ाई है और इसी वजह से मुझे मारा गया।”

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: इस रामनवमी अयोध्या बनेगी इतिहास, जानिए क्यों यह साल है सबसे खास!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

पहलगाम हमले पर भारत सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ, शाह, खड़गे और राहुल मौजूद
“बीच में गड़बड़ कर दिया…” PM Modi की सभा में फिर बोले Nitish Kumar, बज गई खूब तालियां