संभल हिंसा: SP सांसद समेत 2500 लोगों पर7 FIR...अब तक 25 गिरफ्तार

संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा: चार की मौत, 2500 लोगों पर एफआईआर। सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर भी मामला दर्ज। जानें अभी तक का अपडेट। 

 

संभल हिंसा: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हो गए हैं। पुलिस ने सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल समेत 2,500 लोगों पर 7 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं।

Latest Videos

संभल पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प 

सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव और झड़प की घटनाएं हुईं। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई घरों से हथियार बरामद किए गए हैं।

 

 

सांसद बर्क और प्रशासन की प्रतिक्रियाएं 

सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने हिंसा को पूर्व नियोजित बताया और कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि न्याय होगा। वहीं जिला प्रशासन ने हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

स्थिति नियंत्रण में, इंटरनेट पर रोक 

पुलिस प्रशासन ने कहा कि हिंसा के दौरान भीड़ ने फायरिंग की। घटना के बाद इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई, जो अगले दिन भी जारी रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह हिंसा रातभर की योजना का हिस्सा थी, जिसमें 10-15 किलोमीटर के इलाके से लोग बुलाए गए थे। पुलिस सभी संबंधित सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है और हिंसा के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल अभी भी बना हुआ है।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला