लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के बाद घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल बच्ची का हालचाल जाना। इस दौरान डॉक्टरों से भी सीएम ने बात की।
लखनऊ: कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या किए जाने के बाद गुरुवार को सीएम योगी ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां घायलों का हालचाल जानने के लिए सीएम पहुंचे थे। उनके साथ में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएम योगी ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल बच्ची की सेहत का हालचाल जाना। बच्ची से मुलाकात कर सीएम योगी ने उसका दुलार किया। इसी के साथ उसे चॉकलेट भी दी। सीएम योगी को डॉक्टरों ने बच्ची का एक्सरे दिखाया और हो रहे इलाज की जानकारी दी। जिस दौरान संजीव जीवा पर यह हमला हुआ उस समय बच्ची अपनी मां के साथ कोर्ट परिसर में ही मौजूद थी। फिलहाल बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।