काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा और दर्शन के भक्तों का हुजूम देखते बन रहा है। इस मौके पर कपाट बंद होने से पहले से 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन कर लिया।
Kashi Vishwanath Temple: आज सावन के पहले सोमवार पर बनारस के काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनका विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा की प्रतिमा का भी श्रृंगार किया जाएगा। काशी में भगवान शिव की पूजा के दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। बाबा की नगरी बनारस में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर दशाश्वमेध घाट तक, हर जगह "बोल बम" के घोष के साथ कांवरियों की कतार नजर आ रही हैं।
काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा और दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है। गंगा में स्नान के दौरान बोल बम का घोष करते हुए कांवरियों के जयकारे पूरे शहर में गूंज रहे हैं। इस मौके पर बाबा विश्वनाथ का ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन करने के लिए भक्त व्याकुल नजर आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बीते रात आठ बजे से ही ज्ञानवापी और गंगा द्वार से लंबी कतार लगानी शुरू कर दी थी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम
सुबह से ही भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की दर्शन करना शुरू कर दिया। इसमें बाबा पर जल चढ़ाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो काशी से गंगाजल लेकर राज्य के दूसरे शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए जाने की तैयारी में है। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर का कपाट बंद होने से पहले से 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन का सौभाग्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का बवाल, कार का बना दिया कबाड़, देखें वीडियो