सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, की गई विशेष पूजा

Published : Jul 22, 2024, 10:23 AM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 10:28 PM IST
Kashi Vishwanath Temple Puja

सार

काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा और दर्शन के भक्तों का हुजूम देखते बन रहा है। इस मौके पर कपाट बंद होने से पहले से 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन कर लिया।

Kashi Vishwanath Temple: आज सावन के पहले सोमवार पर बनारस के काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनका विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा की प्रतिमा का भी श्रृंगार किया जाएगा। काशी में भगवान शिव की पूजा के दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। बाबा की नगरी बनारस में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर दशाश्वमेध घाट तक, हर जगह "बोल बम" के घोष के साथ कांवरियों की कतार नजर आ रही हैं।

काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा और दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है। गंगा में स्नान के दौरान बोल बम का घोष करते हुए कांवरियों के जयकारे पूरे शहर में गूंज रहे हैं। इस मौके पर बाबा विश्वनाथ का ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन करने के लिए भक्त व्याकुल नजर आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बीते रात आठ बजे से ही ज्ञानवापी और गंगा द्वार से लंबी कतार लगानी शुरू कर दी थी।

 

 

काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम

सुबह से ही भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की दर्शन करना शुरू कर दिया। इसमें बाबा पर जल चढ़ाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो काशी से गंगाजल लेकर राज्य के दूसरे शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए जाने की तैयारी में है। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर का कपाट बंद होने से पहले से 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन का सौभाग्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का बवाल, कार का बना दिया कबाड़, देखें वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ