UP में 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी बीवी, पति ने घर में लगा दी आग

यूपी में एक महिला अपने पांच बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई है। जिसके चलते आक्रोशित पति ने अपने ही घर में आग लगा दी। उस दौरान उसके बच्चे और मां भी घर के अंदर थे।

बांदा. उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में एक पांच बच्चों की मां का अफेयर पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ चल रहा था। जिसकी जानकारी पति को भी थी। लेकिन उसकी पत्नी प्रेमी से मिले बगैर नहीं मानती थी। एक दिन तो उसने हद ही कर दी। अपने पति और बच्चों को छोड़कर युवक के साथ भाग गई। इसके बाद गुस्से में पति ने अपने ही घर में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझवाकर सभी की जान बचाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

घर जलते देख घबराए लोग

Latest Videos

यूपी के बांदा जिले के करतल क्षेत्र में रहने वाले लल्लू ने शुक्रवार देर रात अपने ही घर में आग लगा दी थी। आग को देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और घर के अंदर से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान लल्लू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को पड़ोस के गांव का युवक भगाकर ले गया है। उसी ने मेरे घर में भी आग लगा दी है। हालांकि पुलिस को लल्लू की बातों पर विश्वास नहीं हुआ। उससे जब कड़ी पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई। उसने कहा कि उसकी पत्नी दूसरे मर्द के साथ भाग गई है। जिससे परेशान होकर उसने खुद आग लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई नाबालिग, राजस्थान में बुआ की बेरहमी

लल्लू की मां और 5 बच्चे

जिस दौरान घर में आग लगाई गई, तब घर के अंदर लल्लू की मां और पांचों बच्चे थे। अगर थोड़ी देर और आग पर कंट्रोल नहीं किया जाता तो संभवता वे झुलस जाते। इस घटना से पूरे गांव में हाहाकर मच गई। आधी रात को लोग जागकर लल्लू के घर के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद आग बुझाई और सभी को सुरक्षित बचाया गया। तब जाकर भीड़ खत्म हुई।

यह भी पढ़ें : ये कैसी मां....रीवा में प्रेमी के साथ संबंध बनाने अपने ही बेटे को मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका