UP में 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी बीवी, पति ने घर में लगा दी आग

Published : Jul 21, 2024, 08:51 AM IST
biwi banda

सार

यूपी में एक महिला अपने पांच बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई है। जिसके चलते आक्रोशित पति ने अपने ही घर में आग लगा दी। उस दौरान उसके बच्चे और मां भी घर के अंदर थे।

बांदा. उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में एक पांच बच्चों की मां का अफेयर पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ चल रहा था। जिसकी जानकारी पति को भी थी। लेकिन उसकी पत्नी प्रेमी से मिले बगैर नहीं मानती थी। एक दिन तो उसने हद ही कर दी। अपने पति और बच्चों को छोड़कर युवक के साथ भाग गई। इसके बाद गुस्से में पति ने अपने ही घर में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझवाकर सभी की जान बचाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

घर जलते देख घबराए लोग

यूपी के बांदा जिले के करतल क्षेत्र में रहने वाले लल्लू ने शुक्रवार देर रात अपने ही घर में आग लगा दी थी। आग को देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और घर के अंदर से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान लल्लू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को पड़ोस के गांव का युवक भगाकर ले गया है। उसी ने मेरे घर में भी आग लगा दी है। हालांकि पुलिस को लल्लू की बातों पर विश्वास नहीं हुआ। उससे जब कड़ी पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई। उसने कहा कि उसकी पत्नी दूसरे मर्द के साथ भाग गई है। जिससे परेशान होकर उसने खुद आग लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई नाबालिग, राजस्थान में बुआ की बेरहमी

लल्लू की मां और 5 बच्चे

जिस दौरान घर में आग लगाई गई, तब घर के अंदर लल्लू की मां और पांचों बच्चे थे। अगर थोड़ी देर और आग पर कंट्रोल नहीं किया जाता तो संभवता वे झुलस जाते। इस घटना से पूरे गांव में हाहाकर मच गई। आधी रात को लोग जागकर लल्लू के घर के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद आग बुझाई और सभी को सुरक्षित बचाया गया। तब जाकर भीड़ खत्म हुई।

यह भी पढ़ें : ये कैसी मां....रीवा में प्रेमी के साथ संबंध बनाने अपने ही बेटे को मार डाला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ