यूपी में एक और ट्रेन हादसा: अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल, दिल्ली-लखनऊ रूट बाधित

Published : Jul 20, 2024, 09:38 PM ISTUpdated : Jul 21, 2024, 01:54 AM IST
goods train running without driver

सार

भारतीय रेलवे के साख पर ट्रेन दुर्घटनाएं लगातार बट्टा लगा रही है। यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एक्सीडेंट के बाद अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मालगाड़ी के सात डिब्बे डिरेल हो गए। 

Train derailed in Amroha: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा के बाद एक और ट्रेन हादसा अब अमरोहा में हुआ है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसा में मालगाड़ी के करीब 7 कोच पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर हुई। रेल अधिकारियों के अनुसार, एक्सीडेंट की वजह का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना की सटीक टाइम का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। मालगाड़ी लखनऊ से दिल्ली जा रही थी तभी एक धमाका के साथ पटरी से उतर गई।

गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल खंड के ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

मालगाड़ी के डिरेल होने से मुरादाबाद-गाजियाबाद ट्रेन रूट बाधित हो गया है। इससे दिल्ली-लखनऊ का रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। रेलवे ने बताया कि सभी ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। फिलहाल, ट्रेनों को मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद के वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया गया है। हालांकि, रेलगाड़ियों के रूट डायवर्जन से कई ट्रेनें लेट लतीफ अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचेंगी।

गुरुवार को गोंडा में एक्सप्रेस ट्रेन हुई थी डिरेल

यूपी में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। गोंडा में झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले एक्सप्रेस ट्रेन के चार एसी डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पिकौरा में हुई जो उत्तर प्रदेश के गोंडा और झिलाही के बीच स्थित है। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई थी। रेल दुर्घटना में कई लोग घायल हुए थे। रेलवे ने इस एक्सीडेंट में सीआरएस जांच का आदेश दिया था। रेल मंत्रालय ने मृतक परिजन और घायलों को मुआवजा का भी ऐलान किया था। रेल दुर्घटनाओं ने भारतीय रेल के साख पर बट्टा लगा दिया है। पिछले एक साल में रेलवे ट्रेन हादसों में 300 से अधिक लोग अपनी जाना गंवा चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर