यूपी में एक और ट्रेन हादसा: अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल, दिल्ली-लखनऊ रूट बाधित

भारतीय रेलवे के साख पर ट्रेन दुर्घटनाएं लगातार बट्टा लगा रही है। यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एक्सीडेंट के बाद अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मालगाड़ी के सात डिब्बे डिरेल हो गए। 

Train derailed in Amroha: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा के बाद एक और ट्रेन हादसा अब अमरोहा में हुआ है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसा में मालगाड़ी के करीब 7 कोच पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर हुई। रेल अधिकारियों के अनुसार, एक्सीडेंट की वजह का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना की सटीक टाइम का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। मालगाड़ी लखनऊ से दिल्ली जा रही थी तभी एक धमाका के साथ पटरी से उतर गई।

गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल खंड के ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

Latest Videos

मालगाड़ी के डिरेल होने से मुरादाबाद-गाजियाबाद ट्रेन रूट बाधित हो गया है। इससे दिल्ली-लखनऊ का रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। रेलवे ने बताया कि सभी ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। फिलहाल, ट्रेनों को मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद के वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया गया है। हालांकि, रेलगाड़ियों के रूट डायवर्जन से कई ट्रेनें लेट लतीफ अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचेंगी।

गुरुवार को गोंडा में एक्सप्रेस ट्रेन हुई थी डिरेल

यूपी में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। गोंडा में झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले एक्सप्रेस ट्रेन के चार एसी डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पिकौरा में हुई जो उत्तर प्रदेश के गोंडा और झिलाही के बीच स्थित है। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई थी। रेल दुर्घटना में कई लोग घायल हुए थे। रेलवे ने इस एक्सीडेंट में सीआरएस जांच का आदेश दिया था। रेल मंत्रालय ने मृतक परिजन और घायलों को मुआवजा का भी ऐलान किया था। रेल दुर्घटनाओं ने भारतीय रेल के साख पर बट्टा लगा दिया है। पिछले एक साल में रेलवे ट्रेन हादसों में 300 से अधिक लोग अपनी जाना गंवा चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh