'पूछकर पानी लें अनुसूचित जाति की छात्राएं' हॉस्टल की टंकी पर लगे पोस्टर के बाद छात्राओं ने की शिकायत

Published : Apr 13, 2023, 12:57 PM IST
Shahjahanpur news

सार

यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। अनुसूचित जाति छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में पानी की टंकी पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर पूछकर पानी लिए जाने की बात लिखी गई।

शाहजहांपुर: एसएस कॉलेज के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की रहने वाली छात्राओं के द्वारा अन्य छात्राओं पर परेशान करने का आरोप लगाया गया। छात्राओं का कहना है कि उन्हें ऊंची जाति की छात्राएं परेशान कर रही हैं। आरोप है कि उनके पानी पीने पर भी रोक-टोक की जा रही है। यहां तक की पानी की टंकी पर पोस्टर भी चस्पा किया गया है। जिस पर लिखा है कि अनुसूचित जाति की छात्राएं पूछकर ही पानी लें। इस मामले में पीड़ित छात्राओं के द्वारा पुलिस से भी शिकायत की गई है।

पोस्टर में पूंछकर पानी लेने की लिखी बात

आपको बता दें कि एसएस कॉलेज के पास में ही छात्रावास है। इस अनुसूचित जाति छात्रावास में सभी वर्गों की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं रहती हैं। छात्रावास में रहने वाली अनुसूचित जाति की छात्राओं के द्वारा सोमवार को चौक कोतवाली पर तहरीर दी गई। इस तहरीर में बताया गया कि सामान्य और ओबीसी जाति की छात्राएं उन्हें परेशान कर रही हैं। उनकी जाचि को लेकर टिप्पणी की जाती है और वहां पर डॉ. आंबेडकर की तस्वीर का भी अपमान किया जाता है। यहां तक की टंकी पर पोस्टर चस्पा किया गया है। इस पोस्टर में लिखा है कि उनसे पूछकर ही पानी लिया जाए।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले में तहरीर मिलने के बाद चौक कोतवाली इंस्पेक्टर केबी सिंह के द्वारा छात्रावास जाकर पड़ताल की। इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्रावास जाकर पूछताछ की गई लेकिन वहां छात्राओं ने कोई शिकायत नहीं की। वहीं भीम आर्मी मंडल संगठन सचिव सोनू रावत के द्वारा जानकारी दी गई कि मामले में लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया था। मामले में न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन किया जाएगा। इस बीच सीडीओ एसबी सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत आने पर प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उनका हॉस्टल से कोई भी संबंध नहीं है। हॉस्टल का संचालन समाज कल्याण के द्वारा होता है।

Disturbing Viral Video: यूपी के शाहजहांपुर में मैनेजर को खंभे से बांधकर मालिकों ने जानवरों की तरह पीटा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ