उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद और अशरफ की 7 दिन की रिमांड मंजूर, बेटे की मौत पर सिर पकड़कर रोया माफिया

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। इस दौरान बाहर वकीलों का हंगामा और नारेबाजी भी देखने को मिली। कोर्ट ने अतीक और अशरफ की 7 दिन की रिमांड दी है। 

प्रयागराज: माफिया अतीक की पेशी के बीच कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा जारी है। अतीक अहमद और अशरफ की 7 दिनों की रिमांड प्रयागराज पुलिस की मिली है। पेशी को लेकर कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद दिखाई दीं। इस बीच असद के एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद माफिया अतीक अहमद कोर्ट में रोया। 

धूमनगंज पुलिस ने बनवाया था बी वारंट

Latest Videos

आपको बता दें कि अतीक और अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की वैन से कोर्ट ले जाया गया था। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की। पुलिस की ओर से 14 दिन की रिमांड की मांग की गई थी, हालांकि कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड मंजूर की। आपको बता दें कि अतीक को प्रयागराज लाने के लिए धूमनगंज पुलिस टीम के द्वारा बी वारंट बनवाया गया था। इसी को लेकर पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। बीते दिन देर शाम जब पुलिस की टीम अतीक को लेकर नैनी जेल पहुंची तो माफिया को जेल अधीक्षक कार्यालय के सामने उतारा गया। यहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका मेडिकल किया और इसके बाद उसे बैरक तक ले जाया गया।

देर रात बीपी हाई होने की बात आई सामने

नैनी जेल पहुंचने के बाद अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ने की बात भी सामने आई। जिसके बाद दो डॉक्टरों ने जाकर उसका परीक्षण किया। अतीक का बीपी हाई होने के चलते उसे दवाएं दी गई। इस दौरान अतीक ने शिकायत करते हुए कहा कि जेल की बैरक में काफी गर्मी है। वह पूरी रात बैरक में महज दो घंटे ही सो पाया। एक ओऱ जहां अतीक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उसके और करीबी लोगों के खिलाफ ईडी का एक्शन भी जारी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार माफिया अतीक की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।

15 ठिकाने, 75 लाख कैश और 200 बैंक खाते, अतीक अहमद के करीबियों पर ईडी की छापेमारी में हाथ लगे अहम दस्तावेज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk