15 ठिकाने, 75 लाख कैश और 200 बैंक खाते, अतीक अहमद के करीबियों पर ईडी की छापेमारी में हाथ लगे अहम दस्तावेज

Published : Apr 13, 2023, 11:08 AM IST
ed

सार

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एजेंसियों का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में ईडी ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की जहां से अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है यह एक्शन आगे भी जारी रहेगा।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उससे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ ईडी की ओर से जांच जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रयागराज में टीम ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 75 लाख रुपए नगद, 200 बैंक खाते और 50 शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया।

अतीक के करीबियों के घर और फर्म पर पहुंची टीम

ईडी की ओर से यह कार्रवाई उस दौरान की गई जब अतीक अहमद को दूसरी बार साबरमती जेल से नैनी जेल के लिए लाया जा रहा था। उसे उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर प्रयागराज लाया जा रहा था। ज्ञात हो कि माफिया पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं छापेमारी के बाद ईडी की ओर से जानकारी साझा की गई कि 75 लाख रुपए नकद, 200 बैंक खाते, 50 शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और कुछ पासबुक जब्त की गई है। जिन लोगों के वहां पर छापेमारी की गई उशमें अतीक अहमद के रिश्तेदार खालिद जफर, वकील सौलत हनीफ खान, सहयोगी असद, मोहसिन, आसिफ जाफरी, एकाउंटेंट सबीह अहमद, सीताराम शुक्ला और अन्य लोग शामिल थे। इस दौरान अतीक अहमद के करीबियों की फर्मों पर भी छापेमारी की गई। सहयोगियों और फर्मों के नाम पर 100 से अधिक संपत्तियों से जुड़े हुए दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जिसके बाद एजेंसी को यह शक है कि यह संपत्ति अतीक की ही बेनामी संपत्तियां हैं।

ईडी के हाथ लगे कई अहम दस्तावेज

ईडी की छानबीन में सामने आय़ा है कि जांच में कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। यह दस्तावेज 50 करोड़ रुपए के लेनदेन से संबंधित हैं। इसी के साथ कुछ अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया गया कि कुछ संपत्ति किसानों से जबरन खरीदने का आरोप भी लगा है। ज्ञात हो इससे पहले ईडी ने अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता की 8 करोड़ की संपत्ति को 2021 में कुर्क किया था। यह संपत्ति मनी लांड्रिंग की जांच के तहत कुर्क की गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी से पहले बिगड़ी माफिया अतीक अहमद की तबीयत, जानिए क्यों नहीं आई जेल में नींद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर