15 ठिकाने, 75 लाख कैश और 200 बैंक खाते, अतीक अहमद के करीबियों पर ईडी की छापेमारी में हाथ लगे अहम दस्तावेज

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एजेंसियों का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में ईडी ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की जहां से अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है यह एक्शन आगे भी जारी रहेगा।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उससे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ ईडी की ओर से जांच जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रयागराज में टीम ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 75 लाख रुपए नगद, 200 बैंक खाते और 50 शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया।

अतीक के करीबियों के घर और फर्म पर पहुंची टीम

Latest Videos

ईडी की ओर से यह कार्रवाई उस दौरान की गई जब अतीक अहमद को दूसरी बार साबरमती जेल से नैनी जेल के लिए लाया जा रहा था। उसे उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर प्रयागराज लाया जा रहा था। ज्ञात हो कि माफिया पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं छापेमारी के बाद ईडी की ओर से जानकारी साझा की गई कि 75 लाख रुपए नकद, 200 बैंक खाते, 50 शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और कुछ पासबुक जब्त की गई है। जिन लोगों के वहां पर छापेमारी की गई उशमें अतीक अहमद के रिश्तेदार खालिद जफर, वकील सौलत हनीफ खान, सहयोगी असद, मोहसिन, आसिफ जाफरी, एकाउंटेंट सबीह अहमद, सीताराम शुक्ला और अन्य लोग शामिल थे। इस दौरान अतीक अहमद के करीबियों की फर्मों पर भी छापेमारी की गई। सहयोगियों और फर्मों के नाम पर 100 से अधिक संपत्तियों से जुड़े हुए दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जिसके बाद एजेंसी को यह शक है कि यह संपत्ति अतीक की ही बेनामी संपत्तियां हैं।

ईडी के हाथ लगे कई अहम दस्तावेज

ईडी की छानबीन में सामने आय़ा है कि जांच में कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। यह दस्तावेज 50 करोड़ रुपए के लेनदेन से संबंधित हैं। इसी के साथ कुछ अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया गया कि कुछ संपत्ति किसानों से जबरन खरीदने का आरोप भी लगा है। ज्ञात हो इससे पहले ईडी ने अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता की 8 करोड़ की संपत्ति को 2021 में कुर्क किया था। यह संपत्ति मनी लांड्रिंग की जांच के तहत कुर्क की गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी से पहले बिगड़ी माफिया अतीक अहमद की तबीयत, जानिए क्यों नहीं आई जेल में नींद

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh