सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी से पहले उसकी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई। माफिया ने बताया कि उसे रात में बैरक में नींद नहीं आई। वह महज दो घंटे ही सो पाया।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है। प्रयागराज में जेल पहुंचने के बाद माफिया ने अपनी तबीयत ठीक न होने की जानकारी जेल प्रशासन को दी। जिसके बाद दो डॉक्टरों की टीम ने जाकर मेडिकल परीक्षण किया और अतीक को ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने से संबंधित दवाएं दें। बताया गया कि अतीक अहमद का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। उसने डॉक्टर को बताया कि उसे नींद को लेकर भी समस्या बनी है। वह जेल की बैरक में दो घंटे से अधिक नहीं सो पाया। इसी के साथ जेल की बैरक में गर्मी को लेकर भी उसने शिकायत की।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, स्पेशल टीम भी तैयार

आपको बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की पेशी को देखते हुए कचहरी परिसर की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। कचहरी परिसर में सिर्फ अधिवक्ताओं और वादकारियों को जाने की ही अनुमति दी गई है। वहीं पीएसी और आरएएफ की तैनाती भी वहां पर की गई है। ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को बी वारंट पर प्रयागराज लाया गया है। इस बीच अशरफ को भी बरेली से नैनी जेल लाया गया है। दोनों से पूछताछ के लिए स्पेशल टीम भी तैयार की गई है।

पुलिस करेगी रिमांड की मांग

गौरतलब है कि अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने के लिए पुलिस की टीम गुजरात पहुंची थी। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद को यूपी लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए उसे यूपी लाया गया है और कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ को भी पुलिस के द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की टीम उसे बरेली से नैनी जेल लेकर आई है। अतीक अहमद और अशरफ की पेशी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी कचहरी पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का स्वंय जायजा ले रहे हैं।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक की होगी पेशी, पुलिस मांगेगी रिमांड