
लखनऊ में पिछले कई दिनों से बाघ की दहशत बनी हुई है, जिसके कारण स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक बाघ को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। जिलाधिकारीने प्रभावित क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूल-कॉलेज को अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
डीएम के आदेश में कहा गया है कि रहमानखेड़ा संस्थान और सीआईएसएच और आसपास के इलाकों में बाघ घूम रहा है। बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कराया जाएगा। बाघ को पकड़ने के लिए एक पेट्रोलिंग टीम का गठन भी कर दिया गया है। इसके अलावा कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा और थर्मल ड्रोन भी लगाया गया है। बाघ लगातार वन विभाग को चकमा दे रहा है।
लखनऊ में बाघ की दहशत ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। डर के कारण कई इलाकों के निवासियों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। खासकर बच्चों और उनके माता-पिता में डर का माहौल है। मीठे नगर के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में कुल 52 छात्र हैं, लेकिन ठंड की छुट्टियां खत्म होने के बाद भी एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा। बच्चों के स्कूल न जाने से उनकी पढ़ाई और विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा की तैयारियां काफी प्रभावित हो रही थीं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है।
यह भी पढें: सैफ के शरीर से निकाला 3 इंच का ऑब्जेक्ट, जानें डॉ. नितिन डांगे के बारे में
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।