
UP school reopening date: गर्मी की तपिश के बाद अब स्कूलों की रौनक लौटने वाली है। 1 जुलाई 2025 से प्रदेश के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इस मौके को खास बनाने के लिए सरकार ने कई तैयारियां की हैं, बच्चों का स्वागत पारंपरिक रोली-चंदन से किया जाएगा, स्कूलों को सजाया जाएगा और पहले दिन विशेष मिड-डे मील में खीर-हलवा परोसा जाएगा।
1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 'स्कूल चलो अभियान' का दूसरा चरण चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) और "मां समूह" की महिलाएं घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगी। सरकार ने इस अभियान के लिए प्रत्येक जिले को दो लाख रुपये का बजट भी आवंटित किया है। इस अभियान का खास फोकस उन बच्चियों पर रहेगा जो घरेलू या सामाजिक कारणों से स्कूल से दूर हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र की शुरुआत के साथ ही कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने की योजना पूरी कर ली है।
बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार:
माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े स्कूलों में भी 1 जुलाई से शिक्षण कार्य फिर शुरू होगा।
इस बार पहली बार सरकार ने गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया, जिसमें बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए कई गतिविधियां करवाई गईं।
बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान और नामांकन प्रयासों के चलते अब तक प्रदेश के विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों का नामांकन हो चुका है।सरकार का लक्ष्य इस संख्या को और आगे ले जाना है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
यह भी पढ़ें: जयपुर वालों के लिए खुशखबरी! अब 59 फ्लाइट्स हर दिन, जानिए नया टाइम टेबल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।