School Closed: ठंड ने बढ़ाई टेंशन, उत्तर प्रदेश के इन जिलों में स्कूल बंद

Published : Dec 22, 2025, 01:08 PM IST
school closed up winter vacation cold wave alert

सार

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. अंबेडकर नगर, समेत कई जिलों में अवकाश और झांसी में स्कूलों का समय बदला गया है.

उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और घने कोहरे की गिरफ्त में है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक ठंड ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है. मौसम के इस बदले मिजाज का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारियों ने एहतियातन स्कूलों को बंद करने और समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड और बढ़ने के आसार

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा, जहां हल्की बारिश के साथ ठंड और कोहरा बढ़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में 25 दिसंबर से पहले ही शीतकालीन अवकाश शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 20 मिनट में नोएडा से फरीदाबाद! मजावली पुल की सड़क पर बड़ा अपडेट, जाम की टेंशन होगी दूर

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में स्कूल बंद

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं.

अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 22 से 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आदेश जारी किए हैं.

संत कबीर नगर

संत कबीर नगर में जिलाधिकारी ने 22 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

फर्रुखाबाद में दो दिन का अवकाश

फर्रुखाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार, ठंड के चलते जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 22 और 23 दिसंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

रायबरेली में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी

रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय, केजीबीवी, सहायता प्राप्त, राजकीय मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड्स के विद्यालयों में 22 और 23 दिसंबर को अवकाश रहेगा.

झांसी में स्कूलों का समय बदला

झांसी जिले में स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन ठंड को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.

तेज ठंड और कोहरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ने पर अन्य जिलों में भी स्कूल बंद या समय में बदलाव के आदेश जारी हो सकते हैं. ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को प्रशासनिक निर्देशों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोडीन सिरप पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा, विधानसभा में सपा को घेरा, कहा...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं