
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां नगर पालिका दफ्तर मैं तैनात बाबू अपनी महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकतें करते देखा गया। आरोपी महिला के साथ हरकतें करते वक्त ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नगर पालिका चेयरमैन ने आरोपी को थमाया नोटिस
यह पूरा मामला शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद नगर पालिका है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन ने आरोपी को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। इतना ही नहीं इस मामले पर महिला से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया जाता है कि आरोपी ने जिस महिला के साथ अश्लील हरकतें करते देखा जा रहा है वह महिला नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी महिला सहकर्मी है।
आरोपी बाबू कई दिनों से कर रहा था महिला के साथ गंदी हरकतें
महिला के साथ अश्लील हरकतें करने वाले इस आरोपी का नाम शफीक उर्फ गफ्फार है जो कि नगर पालिका में मुख्य बाबू के तौर पर काम करता है। बताया जा रहा है कि बाबू पिछले काफी दिनों से सफाई कर्मचारी महिला से गंदी हरकतें कर रहा था। यह जो वीडियो सामने आया है वह भी पुराना बताया जा रहा है। वहीं यह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी और महिला के साथ पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है।
हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब नगर पालिका जलालाबाद में ही नहीं पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन जैसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सदस्यों ने इसको लेकर दफ्तर के सामने हंगामा करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वह आंदोलन करेंगे। इतना ही नहीं इलाके के लोगों ने तो वीडियो को बड़े अफसरों को भेजते हुए न्याय की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।