
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर किसी ने कहा-यही घोर कलयुग है। यहां 75 साल की महिला के साथ रेप किया गया है। हैरानी की बात यह है कि रेप करने वाला आरोपी कोई और नहीं, बल्कि 25 साल का नाती है, जिसने अपनी नानी के साथ यह हैवानियत की है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद यह बात किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी भी दी, इसके बाद फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने दबिश उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
दरअसल, यह शर्मनाक घटना शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र की है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि नाती ने नानी को रुपए देने के बहाने कमरे में ले गया और वहां ले जाकर घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि पीड़िता ने आरोपी से कुछ काम के लिए 1500 रुपए मांगे थे, बस इन्हीं पैसों को देने के बहाने वह महिला को अंदर ले गया और कमरे के दरवाजे बंद कर दिए। महिला चीखती रही और वो हैवानियत करता रहा। आरोपी फिर मौके से भाग गया।
पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी बड़ी बेटी को दी, जिसके बाद बेटी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और आरोपी खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और कुछ देर बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि रिश्तों को कलंकित करने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं। यूपी के तमाम जिलों में लगातार रोजाना दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो महीने में कई मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-250 ग्राम आलू की चोरी! क्या पुलिस सुलझा पाएगी ये अनोखा केस?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।