UP में पिता ने LIVE रोते हुए बेटे की हत्या के बाद किया सुसाइड: वजह थी बीवी

Published : Nov 02, 2024, 02:08 PM ISTUpdated : Nov 02, 2024, 02:09 PM IST
bulandshahar news

सार

बुलंदशहर में एक पिता ने 18 महीने के बेटे को जहर देकर खुद भी जान दे दी। दोनों के शव कार में मिले। पत्नी से विवाद के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने 18 महीने के बेटे की हत्या के बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया। पिता-पुत्र दोनों के शव एक कार में मिले हैं। बता दें कि युवक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने इस खौफनाक कदम उठाने की वजह बताई है।

दिवाली पर पत्नी ने घर आने से कर दिया था मना

दरअसल, यह घटना बुलंदशहर जिले में अनूपशहर कोतवाली इलाके के गांव तेलिया नगला की है। जहां पुनीत (30) नाम के युवक ने अपनी पत्नी से विवाद होने के बाद यह कदम उठाया है। बताया जाता है कि वह दिवाली पर पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया तो वह गुस्से में अपने दो बेटे को लेकर ससुराल से निकला और घर पहुंचने से पहले दोनों बच्चों को जहर देने लगा, लेकिन बड़े बेटे ने खाने से इंकार कर दिया, वहीं छोटे बेटे ने खा लिया, इसके बाद युवक भी उसे निगल गया। कुछ देर बाद दोनों की तड़पन के बाद मौत हो गई।

दिवाली लक्षमी पूजन के दिन बीवी की वजह से पति-बेटे की मौत

बता दें कि पुनीत (30) कोतवाली देहात का रहने वाला था। जिसकी 4 साल पहले अनूपशहर कोतवाली के तेलियानगला गांव की अंशु से शादी हुई थी। लेकिन विवाह के दोनों के बाद बहस होने लगी थी। छोटी-छोटी बात पर बात इस कदर बिगड़ गई कि महिला ने साफ कह दिया कि वह अब पुनीत के साथ नहीं रहेगी दोनों बच्चों विराट (3) और युवराज (डेढ़ साल) को लेकर मायके चली गई। बस अपनी रूठी बीवी को मनाने के लिए पुनीत सोमवार को ससुराल पहुंचा था, जहां वह रातभर रुका भी और बीवी को मनाया, लेकिन वह नहीं माने और साथ आने से इंकार कर दिया। तमाम रिश्तेदारों ने भी कहा दिवाली पूजा साथ कर लो... फिर चले जाना, लेकिन वो नहीं मानी। वो बार-बार यही कहती मैं अकेले पूरी जिंदगी काट लूंगी, लेकिन इसके साथ नहीं जाऊंगी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ