यूपी के शाहजहांपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक के आगे स्कॉर्पियो लगाकर तमंचा और रायफल तान दी गई। जिसने भी यह वीडियो देखा उसने इसे फिल्मी स्टाइल से कम नहीं बताया।
यूपी के शाहजहांपुर में बीच सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब फिल्मी स्टाइल में दो युवकों ने राइफल और तमंचा तान दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जांच जारी है।
वायरल हो रहा वीडियो थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाज नगर का बताया जा रहा है। सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति की बाइक के सामने आकर रुक जाती है। इसके बाद बाइक सवार युवक बाइक को छोड़कर पीछे की ओर भागता है और कपड़ों में छिपा तमंचा निकालकर गाड़ी से उतर रहे व्यक्ति पर तान देता है। वहीं इस बीच गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठ व्यक्ति राइफल बाहर निकालकर तमंचा तानने वाले व्यक्ति पर तान देता है। दोनों के बीच वहां पर जमकर गाली-गलौच भी होती है।