कौन हैं मुस्लिम लेडी सांसद इकरा हसन, हिंदुओं का जीता दिल...किया शानदार फैसला

Published : Oct 30, 2025, 03:20 PM ISTUpdated : Oct 30, 2025, 03:25 PM IST
shamli  news who is sp mp iqra hasan big announcement for temple

सार

Who IS MP Iqra Hasan : अपने अलग अंदाज और कामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश की शामली लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन एक फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया से गांव तक लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की शामली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन अक्सर अपने अलग अंदाज और कामों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि इस बार उन्होंने एक शानदार काम किया है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है। वहीं उनकी इस पहल का हिंदु श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

इकरा ने बड़ा ऐलान कर बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

दरअसल, समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन ने बाबा समनदास मंदिर के निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख डोनेट किए हैं। इकरा 27 अक्टूबर को शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में मनाई गई ज्ञान भिक्षु महाराज की 173वीं जयंती के मौके पर यह ऐलान किया। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि भाजपा जातिगत राजनीति करती है, सिर्फ एक समुदाय के लिए काम करती है। वहीं उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जनता के हितकारी कार्यों में रुकावटें पैदा करती है।

कौन हैं सपा सांसद इकरा हसन

 इकरा हसन ने 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं। उन्होंने 69,116 मतों से जीत दर्ज कर प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता प्रदीप कुमार को हराया था। इकरा का परिवार दशकों से राजनीति में सक्रिय है। अब वह अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। उनके पिता मुनव्वर हसन भी समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इकरा के पास 68 लाख रुपये की संपत्ति है।

सांसद इकरा हसन ने लंदन से की है पढ़ाई

इकरा हसन ने लंदन की SOAS University से लॉ की डिग्री प्राप्त की हुई है। उन्होंने दिल्ली के क्वीन मैरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। अब उनकी गिनती अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेताओं में होती है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान