
Shamli Murder Case: उत्तर प्रदेश का शामली जिला एक बार फिर सनसनीखेज वारदात से दहल गया। मुफरीन नाम की महिला ने अपने पति शाहनवाज़ की हत्या अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से करवाई, वो भी अपनी आँखों के सामने। और इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस की तफ्तीश ने 12 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया, जिससे UP Crime News में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस के मुताबिक, यह कोई अचानक हुई वारदात नहीं थी, बल्कि महीनों पहले से तैयार किया गया Murder Plot था। मुफरीन का बागपत निवासी तसव्वर नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी ने अपने पति की लोकेशन प्रेमी को कोड वर्ड में भेजनी शुरू की और जैसे ही सही मौका मिला, शाहनवाज़ को मौत के घाट उतार दिया गया।
मृतक शाहनवाज़, हरियाणा के सोनीपत जिले के झाराखेड़ी गाँव का रहने वाला था। घटना के दिन वह अपनी पत्नी के साथ अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए कैराना के खुरगान गाँव जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पहले गोली मारी और फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। तसव्वर और उसका साथी सुहेब, साथ ही कुछ और युवकों ने मिलकर यह हमला अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें…‘किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा’ – PM Modi के वादे से झूमे देश के अन्नदाता!
पत्नी ने पुलिस को बताया कि बदमाश दूल्हे के लिए बनी नोटों की माला लूटने आए थे। लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई, तो पुलिस को शक हुआ। एक आरोपी को हिरासत में लेकर की गई सख्त पूछताछ में सारा सच सामने आ गया — यह कोई लूट नहीं, बल्कि प्लान्ड मर्डर था।
मेरठ के मुस्कान केस के बाद यह शामली का मुफरीन केस एक और उदाहरण है कि कैसे प्रेम प्रसंग खतरनाक मोड़ ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, लवर और पत्नी के ऐसे मर्डर प्लान अब लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में डर का माहौल है।
शामली पुलिस ने तसव्वर और सुहेब को आलाक़त्ल (तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पत्नी मुफरीन अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।