गाजियाबाद में पति की क्रूरता, पत्नी ने चाय बनाने में देरी की तो तलवार से काट दी गर्दन

Published : Dec 20, 2023, 10:43 AM ISTUpdated : Dec 20, 2023, 10:52 AM IST
News Ghaziabad

सार

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से सनसनीखेज क्राइम की घटना सामने आई है। जहां एक पति ने सुबह चाय में देरी होने के कारण अपनी पत्नी का सिर तलवार से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद. (उत्तर प्रदेश). दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने अपनी ही पत्नी का सिर तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। बीवी का कसूर इतना था कि बस उसने सुबह की चाय बनाने में थोड़ी सी देर कर दी थी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

चीख-पुकार पड़ोसी पहुंचे तो उनपर भी मारने लगा तलवार

दरअसल, यह शाकिंग क्राइम गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फलजगढ़ का है। जहां मंगलवार सुबह हैवान पति धर्मवीर ने अपनी पत्नी सुंदरी(50) की तलवार से गर्दन काट कर सुबह-सुबह हत्या कर दी। मृतक महिला की चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी महिला को बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपी उनपर भी हमला कने लगा। इसी दौरान पुलिस को कॉल कर बुलाया और आरोपी को किसी तरह पकड़ लिया गया। गनीमत रही की पड़ोसियों को चोट नहीं आई।

मां को बचाने बच्चे दौड़े तो आरोपी ने उनको भी नहीं छोड़ा

बता दें कि आरोपी धर्मवीर पत्नी सुंदरी और 6 बच्चों के साथ रहता था। सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता था। लेकिन अब पूरा परिवार तबाह हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह आरोपी ने पत्नी से चाय बनाने के लिए बोला, लेकिन सुंदरी को कुछ काम करने की वजह से चाय बनाने में देरी हो गई। इसी बात पर आरोपी विवाद करने लगा और मारपीट पर उतर आया। कुछ देर बाद उसने तलवार निकाली और मारने के लिए दौड़ा, मासूम बच्चे मां की चीख सुनकर बचाने दौड़े तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने पत्नी की गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर