
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां इतनी क्रूर बन गई कि उसने अपने 5 महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने घर में लगी पानी की टंकी में मासूम को डुबोकर मार डाला, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं, तब तक वो बच्चे को पानी में डुबोए रखी। इस घटना के बाद अब हर कोई यही कर रहा है कि आखिर कोई मां कैसे अपने दुधमुंहे बच्चे को इतनी बेहरमी से मार सकता है।
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र की यह शॉकिंग घटना
दरअसल, यह शॉकिंग मामला बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार का है। जहां महिला ने अपने फूल से बच्चे की हत्या कर दी। जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब महिला से पूछताछ करने में जुट गई है कि आखिर किस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
हां मैंने ही इसकी हत्या की है, पुलिस को बुला दीजिए
बता दें कि महिला ने जिस वक्त यह कदम उठाया उस दौरान घर पर कोई नहीं था, यानि वो अकेली थी। पति और ससुरालवाले पड़ोस में एक शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जब सब वापस आए तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि फर्श पर बच्चे का शव पड़ा था, उधर महिला बोली-हां मैंने ही इसकी हत्या की है, पुलिस को बुला दीजिए। यह सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
महिला पर है भूत-प्रेत का साया...
वहीं बच्चे की हत्या के बाद आरोपी महिला के पति और ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहू मानसिक रूप से बीमार है, इलाज कराने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ है। उस पर भूत-प्रेत का साया है, वह काफी दिनों से अजीब व्यवहार कर रही थी। लेकिन आज वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी, यह हमने सपने में भी नहीं सोचा था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।