
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हिलाकर रख देने वाली घटना घट गई। जहां तीन दिन पहले दूल्हा-दुल्हन यानि नवविवाहित जोड़े की सुहागरात वाली नाइट में मौत हो गई। दोनों के शव सुहागरात की सेज पर पड़े मिले। कुछ देर पहले दो परिवारों में खुशियों के मंगलगीत गाए जा रहे थे, अब वहां मातम पसरा हुआ है। वहीं इस घटना से पुलिस से लेकर परिवार तक में कोहराम मचा हुआ है।
दूल्हा-दुल्हन के शव सुहागरात की सेज पर पड़े मिले
शादी करने के अगले दिन यानि सुहागरात मनाने के लिए अपने कमरे में एक साथ जाते हैं। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद दरवाजा नहीं खुलता है। परिजनों ने बहुत देत तक गेट खटखटया, लेकिन ना तो कोई आवाज आई और ना ही कोई हलचल हुई। बस परिजनों को चिंता होने लगी और खिड़की से दोनों को देखने पहुंचे। जब वहां से भी कुछ रिसपांस नहीं मिला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद देखता तो दोनों बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े मिले। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र का मामला
बता दें कि यह शॉकिंग मामला बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां 22 साल के प्रताप यादव ने 30 मई को 20 साल की पुष्पा से शादी की थी। असके अगले दिन 31 को दूल्हा अपनी दुल्हन लेकर घर आ गया। फिर शादी की रस्में निभाने के दो बाद गुरुवार शाम को दूल्हा दुल्हन अपने कमरे में एक साथ सोने के लिए गए। लेकिन सुबह वह जिंदा नहीं उठे, जबकि सुहागरात की सजी हुई थी और दोनों के शव फूलों से सजे बेड पर पड़े थे।
दिल का दौरा पड़ने से हुए एक साथ मौत
मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि नवविवाहित जोड़े के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, जिससे यह पता चलता है कि यह कोई अपराथ नहीं था। वहीं दंपत्ति की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। दोनों की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई है। यानि दूल्हा-दुल्हन को एक साथ सुहागरात वाली नाइट हार्ट अटैक आया और तुरंत उनकी जान चली गई।
सेक्सुअल एक्टिविटीज के दौरान दोनों की मौत
वहीं इस मामले को लेकर हेल्थ विशेषज्ञ और डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना महामारी के बाद से पूरी चीजें बदल चुकी हैं। जिसकी वजह से कई प्रॉब्लम हो सकते हैं। वहीं डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि हो सकता है कि दोनों दूल्हा-दु्ल्हन शादी से पहले हार्ट के मरीज रहे हो। जैसे ही दोनों ने सेक्सुअल एक्टिविटीज की हो और उन्हें एक साथ हार्ट अटैक आ गया होगा। क्योंकि शादी के समय वैसे ही दूल्हा और दुल्हन स्ट्रेस और गर्मी के माहौल से गुजरते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।