
CM Yogi Adityanath Birthday/सीएम योगी आदित्यनाथ बर्थडे: सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली से 700 किमी पैदल चलकर 4 युवक अयोध्या पहुंच गए हैं। युवकों ने यह यात्रा सीएम योगी की लंबी उम्र की कामना के लिए की है। नजफगढ़, दिल्ली के रहने वाले 23 वर्षीय साहिल ने अपने 3 साथियों के साथ 20 मई को पैदल यात्रा शुरु की थी। खुद को सीएम योगी का सबसे बड़ा फैन बताने वाले 23 वर्षीय साहिल की गो सेवा में रूचि है।
सीएम योगी की लंबी उम्र की कामना के लिए 20 मई से शुरु की थी यात्रा
साहिल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से अयोध्या तक 700 किमी की पैदल यात्रा 20 मई को शुरु की थी। आज यानी 5 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर वह अयोध्या पहुंच गए हैं और सरयू नदी में स्नान करने के बाद दंडवत राममंदिर तक जाएंगे और रामलला से सीएम योगी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करेंगे।
सीएम योगी के जन्मदिन पर अयोध्या पहुंचने के लिए डेली 60 किमी यात्रा
साहिल बताते हैं कि वह एक दिन में 60 किमी पैदल चले। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा, नोएडा और अनूपशहर होते हुए अयोध्या तक आए हैं। रास्ते में वह मंदिर या गोशाला में ही रूकते थे। साहिल और उनके साथियों ने चिलचिलाती धूप में भी अपनी यात्रा जारी रखी। साहिल अपने साथ सीएम योगी की फोटो लेकर चल रहे हैं। उनकी गाड़ी पर भी लगे पोस्टर में यात्रा के बारे में जानकारी दी गई है।
रामलला से सीएम योगी की लंबी उम्र की करेंगे कामना
चिलचिलाती धूप में भी जब पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है। उसमें भी साहिल और उनके साथियों ने पैदल यात्रा की। फिलहाल, वह अयोध्या पहुंच चुके हैं। सरयू नदी में स्नान करने के बाद वह हनुमानगढ़ी जाएंगे और हनुमान जी के दर्शन करने के बाद वहीं से दंडवत रामलला के दर्शन करने जाएंगे और रामलला के दरबार में सीएम योगी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।