CM Yogi Birthday: वाराणसी में बुलडोजर से माला पहनाकर मनाया सीएम योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन

Published : Jun 05, 2023, 01:11 AM IST
CM Yogi 51 Birthday

सार

CM Yogi 51 Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का 5 जून को 51वां बर्थडे है। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई मिथक तोड़े। बुलडोजर बाबा भी कहे गए। अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त रवैया अपनाती है।

CM Yogi Adityanath Birthday/सीएम योगी आदित्यनाथ बर्थडे: 5 जून 2023 को सीएम योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन है। उनके समर्थक सीएम योगी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। वाराणसी में रविवार को बुलडोजर संग मॉं गंगा की महाआरती का आयोजन कर अनोखे अंदाज में सीएम योगी का बर्थडे मनाया गया।

अस्सी घाट पर मनाया सीएम योगी का जन्‍मदिन

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अस्सी घाट पर बुलडोजर पर सीएम योगी की तस्वीर लगाई। अनोखी बात यह है कि जय श्री राम के नारे के साथ बुलडोजर से ही सीएम योगी की तस्वीर का माल्यार्पण कराया गया। अस्सी घाट पर मॉं गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती भी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से की गई।

सीएम योगी के जन्मदिन पर उत्साहित हैं कार्यकर्ता

सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी और हिंदू वाहिनी के वर्कर उत्साहित हैं। जन्मदिन के पूर्व संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन हुआ। हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने भी मां गंगा की पूजा कर गरीबों को भोजन वितरित कर बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस आयोजन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बुलडोजर रहा।

सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बुलडोजर पर

हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी आदित्यानाथ के 51वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम रखा गया है। अस्सी घाट पर मां गंगा सेवा समिति और हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वाधान में मां गंगा की महाआरती का आयोजन है। उसके बाद भोजन वितरण का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे इसी बुलडोजर से माफियाओं की कमर तोड़ी, इसलिए हम लोगों ने इसी बुलडोजर को रखकर सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया है। अस्सी घाट पर बुलडोजर से ही सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर का माल्यार्पण कराया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर