CM Yogi Birthday: वाराणसी में बुलडोजर से माला पहनाकर मनाया सीएम योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन

CM Yogi 51 Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का 5 जून को 51वां बर्थडे है। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई मिथक तोड़े। बुलडोजर बाबा भी कहे गए। अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त रवैया अपनाती है।

CM Yogi Adityanath Birthday/सीएम योगी आदित्यनाथ बर्थडे: 5 जून 2023 को सीएम योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन है। उनके समर्थक सीएम योगी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। वाराणसी में रविवार को बुलडोजर संग मॉं गंगा की महाआरती का आयोजन कर अनोखे अंदाज में सीएम योगी का बर्थडे मनाया गया।

अस्सी घाट पर मनाया सीएम योगी का जन्‍मदिन

Latest Videos

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अस्सी घाट पर बुलडोजर पर सीएम योगी की तस्वीर लगाई। अनोखी बात यह है कि जय श्री राम के नारे के साथ बुलडोजर से ही सीएम योगी की तस्वीर का माल्यार्पण कराया गया। अस्सी घाट पर मॉं गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती भी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से की गई।

सीएम योगी के जन्मदिन पर उत्साहित हैं कार्यकर्ता

सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी और हिंदू वाहिनी के वर्कर उत्साहित हैं। जन्मदिन के पूर्व संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन हुआ। हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने भी मां गंगा की पूजा कर गरीबों को भोजन वितरित कर बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस आयोजन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बुलडोजर रहा।

सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बुलडोजर पर

हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी आदित्यानाथ के 51वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम रखा गया है। अस्सी घाट पर मां गंगा सेवा समिति और हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वाधान में मां गंगा की महाआरती का आयोजन है। उसके बाद भोजन वितरण का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे इसी बुलडोजर से माफियाओं की कमर तोड़ी, इसलिए हम लोगों ने इसी बुलडोजर को रखकर सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया है। अस्सी घाट पर बुलडोजर से ही सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर का माल्यार्पण कराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम