UP man tries DIY stomach operation: मथुरा में युवक ने पेट दर्द से तंग आकर खुद ही ऑपरेशन कर डाला। YouTube से वीडियो देखकर पेट काटा, दर्द बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Mathura man performs surgery on himself: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक युवक ने डॉक्टरों पर भरोसा करने की बजाय खुद ही अपना ऑपरेशन करने की कोशिश की। उसने यूट्यूब से वीडियो देखकर अपना पेट काट डाला। हालांकि, जब दर्द असहनीय हो गया, तो चीख-पुकार मच गई और परिजनों को उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।
मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में रहने वाले राजा बाबू उर्फ कन्हैया ठाकुर को पिछले कई दिनों से पेट में तेज दर्द हो रहा था। उसने कई डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन आराम नहीं मिला। आखिरकार, उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन से जुड़ी वीडियो देखनी शुरू कर दी और ऑपरेशन का तरीका सीखने लगा। इसी बीच, उसने खुद पर ही प्रयोग करने की ठान ली। उसने घर में ही अपने पेट का ऑपरेशन करने का फैसला कर लिया, लेकिन यह फैसला उसकी जान पर भारी पड़ गया।
राजा बाबू ने इस आत्मघाती ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। वह पहले मेडिकल स्टोर गया और वहां से सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग मैटेरियल और दवाइयां खरीद लाया। इसके बाद, उसने खुद को सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाया और बुधवार सुबह अपने कमरे में ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन जब इंजेक्शन का असर कम हुआ, तो उसे असहनीय दर्द होने लगा और वह तड़पने लगा।
राजा बाबू की चीख-पुकार सुनकर जब उसके परिजन कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई। राजा बाबू खून से लथपथ पड़ा था और दर्द से कराह रहा था।परिजनों ने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत काबू में की। डॉक्टर भी इस मामले को सुनकर हैरान रह गए कि आखिर कैसे कोई खुद ही अपना ऑपरेशन करने की कोशिश कर सकता है!
परिवार के सदस्य राहुल ने बताया कि राजा बाबू का 18 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन हाल ही में उसके पेट में फिर से दर्द होने लगा था। डॉक्टरों की दवाओं से आराम न मिलने पर उसने खुद ही ऑपरेशन करने की ठान ली।फिलहाल, राजा बाबू की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में है। लेकिन यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें: क्या शैतान की पूजा करता था साहिल शुक्ला? Crime Patrol से भी खौफनाक Meerut का Saurabh Murder Case