
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही एक एक बोलेरो पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
एक जानवर को बचाने के चक्कर में 6 लोगों की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। जहां नेपाल गंज जिले का रहने वाले नीलांश गुप्ता (25) अपने परिवार के साथ किराए की गाड़ी में नानिहाल बलरामपुर जा रहे थे। रात होने की वजह से गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी। इसी दौरान बीच सड़क अचानक से एक जानवर आ गया, बस उसी मवेशी को बचाने के चक्कर में बोलेरो पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर को छोड़कर सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बोलेरो को कटर से काटकर निकालीं लाशें
इकौना पुलिस ने बताया कि यह हादसा मवेशियों को बचाने के चक्कर में हुआ है। जैसे ही बोलेरो अजय बौद्ध परिपथ के सीताद्वार मोड़ पर पहुंची तो साने मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई। देर रात होने की वजह से लोगों को इस हादसे के बार में बाद में पता चला तो पुलिस और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लेकि न तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। सभी के शव कार में बुरी तरह से फंसे थे, किसी तरह गाड़ी को कटर से काटकर निकाला गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।