Shubhanshu Shukla के घर जा रहे CM योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या होगा खास?

Published : Jun 26, 2025, 04:04 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 04:05 PM IST
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Training in hindi

सार

यूपी के लाल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से नमस्कार किया! राकेश शर्मा के बाद स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले दूसरे भारतीय होने पर सीएम योगी ने दी बधाई। शुभांशु के परिवार से मिलने आज शाम योगी पहुंचेंगे।

Shubhanshu Shukla Live News : उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे भारत को Axiom Mission 4 के लिए अंतरिक्ष की उड़ान भर चुके मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गर्व है। क्योंकि राकेश शर्मा के बाद कोई दूसरा भारतीय स्पेश स्टेशन पर गया है। पूरे यूपी में इस वक्त खुशी, गर्व और उत्साह का माहौल है। शुभांशु की की इस उपलब्धि पर राज्य के सीएम योगी आदित्य नाथ आज शाम करीब 6 बजे उनके परिवार से मिलने और बधाई देने के लिए पहुंचेंगे।

सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला इस अंदाज में दी बधाई

दरअसल, सीएम योगी ने शुभांशु की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा- 25 जून भारत के लिए गौरव का क्षण है! एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री मोदी जी के जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, इस अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भारत की भागीदारी वैज्ञानिक उन्नति और वैश्विक सहयोग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आगे के सफल मिशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।

शुभांशु शुक्ला ने किया अंतरिक्ष से नमस्कार…

बता दें कि आज शाम 4:30 बजे करीब 28 घंटे के सफर के बाद शुभांशु का स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ जाएगा। पहुंचने से पहले शुभांशु ने कहा- नमस्कार फ्रॉम स्पेस! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। शुभांशु ने कहा-"जब हमें वैक्यूम में लॉन्च किया गया, तब मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मैं बहुत सोया हूं। यहां एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं... अंतरिक्ष में चलना और खाना कैसे है।" उन्होंने कहा-मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस यात्रा का हिस्सा रहा है। मैं समझता हूं कि यह कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह आप सभी की सामूहिक उपलब्धि है।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

भारतीय अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम मिशन-4 के पायलट शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। शुभांशु के पिता शंभूनाथ शुक्‍ला रिटायर्ड सरकारी अफसर हैं। 1986 के जन्में शुभांशु ने स्कूली पढ़ाई लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से की है। इसके बाद 16 साल की उम्र में उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में हुआ। वह 2006 में वायु सेना में शामिल हुए हैं। उन्हें 2000 से ज्यादा घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है। परिवार उनके माता-पिता एक बहन और पत्नी वा एक 6 साल का बेटा है, जो लखनऊ में रहते हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए