
telangana women drive car on railway track : तेलंगाना के हैदराबाद से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। जिसने यह दृश्य देखा वह हैरान था, क्योंकि यहां एक महिला रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा रही थी। शराब के नशे में इस कदर धुत हुई महिला कि उसे रेलवे की पटरी और सड़क में कोई अंतर समझ नहीं आया। बता दें कि यह युवती उत्तर प्रदश की रहने वाली बताई जाती है।
दरअसल, यह अजीबो-गरीब मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी का है। जहां युवती ने शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां महिला कार लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी। शुरू में लोगों को लगा कि वह किसी काम से जा रही होगी। लेकिन कुछ देर बाद देखते ही देखते उसने कार को रेल्वे ट्रैक पर दौड़ा दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
महिला के इस कांड के बारे में जैसे ही रेलवे के अधिकारी-कर्माचिरोयों को पता लगा तो उनमें हड़कंप मच गया। फौरन शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के कर्माचारी मौके पर पहुंचे। पटरी पर दौड़ती कार को देखकर रेलवे के अधिकारियों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन शराबी महिला ने कार की रोकने की बजाए स्पीड और बढ़ा दी। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने कार का पीछा करना शुरू किया। हालांकि कड़ी मश्क्कत के बाद कार को रोक लिया गया। वहीं एहतियातन बेंगलुरू-हैदराबाद के बीच ट्रेनों को रोक दिया गया।
लोकल पुलिस और रेलवे पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, आरोपी महिला उत्तर प्रदेश की बताई जाती है। हालांकि वह कौन है कैसे तेलंगना पहुंची इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर मेजदार कमेंट्स कर रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।