गणतंत्र दिवस पर एएमयू में लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, वायरल हुआ वीडियो

Published : Jan 27, 2023, 12:50 PM IST
AMU ALigarh Muslim University

सार

यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद छात्रों ने जमकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। मामले को लेकर जांच की जा रही है।

अलीगढ़: एएमयू में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में कुछ छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। छात्रों की हरकत को देखकर प्रॉक्टोरियल टीम के होश उड़ गए। छात्रों को किसी तरह से नारे लगाने से रोका गया। एएमयू ने इस मामले में जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

झंडा फहराने के बाद हुई नारेबाजी

नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको एएमयू के सर सैयद हाल स्थित सर सैयद हाल स्ट्रेची हाल पर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया था। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र शामिल हुए। समारोह के समापन के बाद कुलपति कार्यक्रम प्रो. तारिक मंसूर ने झंडा फहराया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र शामिल हुए थे। समारोह के समापन के बाद कुलपति कार्यक्रम स्थल से चले गए। इसके बाद छात्र स्ट्रेची हाल के सामने एकत्रित हो गए। छात्रों ने पहले भाषण दिया और इसके बाद एएमयू जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसी बीच अल्ला हू अकबर के नारे लगाए गए।

 

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। तमाम लोगों के द्वारा इस घटना पर नाराजगी भी व्यक्त की जा रही है। इस मामले को लेकर प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में है। मामले को लेकर जांच करवाई जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से इस प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। नौ साल में पहले कभी भी इस तरह की घटना सामने नहीं आई है। गणतंत्र दिवस पर जो कुछ भी हुआ उसको लेकर जांच जारी है। दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

रामचरितमानस पर टिप्पणी: अखिलेश यादव की चुप्पी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, पार्टी के नेताओं पर भी साधा निशाना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!