यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद छात्रों ने जमकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
अलीगढ़: एएमयू में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में कुछ छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। छात्रों की हरकत को देखकर प्रॉक्टोरियल टीम के होश उड़ गए। छात्रों को किसी तरह से नारे लगाने से रोका गया। एएमयू ने इस मामले में जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
झंडा फहराने के बाद हुई नारेबाजी
नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको एएमयू के सर सैयद हाल स्थित सर सैयद हाल स्ट्रेची हाल पर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया था। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र शामिल हुए। समारोह के समापन के बाद कुलपति कार्यक्रम प्रो. तारिक मंसूर ने झंडा फहराया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र शामिल हुए थे। समारोह के समापन के बाद कुलपति कार्यक्रम स्थल से चले गए। इसके बाद छात्र स्ट्रेची हाल के सामने एकत्रित हो गए। छात्रों ने पहले भाषण दिया और इसके बाद एएमयू जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसी बीच अल्ला हू अकबर के नारे लगाए गए।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। तमाम लोगों के द्वारा इस घटना पर नाराजगी भी व्यक्त की जा रही है। इस मामले को लेकर प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में है। मामले को लेकर जांच करवाई जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से इस प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। नौ साल में पहले कभी भी इस तरह की घटना सामने नहीं आई है। गणतंत्र दिवस पर जो कुछ भी हुआ उसको लेकर जांच जारी है। दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।