रामचरितमानस पर टिप्पणी: अखिलेश यादव की चुप्पी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, पार्टी के नेताओं पर भी साधा निशाना

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी को समर्थन बताया है। उन्होंने कहा कि आखिर धर्म के ठेकेदारों का पेट दर्द क्यों हो रहा है।

Contributor Asianet | Published : Jan 27, 2023 6:35 AM IST

लखनऊ: रामचरितमानस को लेकर अपने बयान के चलते चर्चाओं में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है। जो नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर विरोध जता रहे थे उनको यह जवाब दिया गया है। उन्होंने सपा नेता मनोज पांडे से लेकर पवन पांडे और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को रामचरितमानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुए नसीहत दी है।

स्वामी प्रसाद ने अखिलेश यादव की चुप्पी को बताया समर्थन

Latest Videos

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी का मतलब समर्थन है। उन्होंने कहा कि मौनं स्वीकृतिः लक्ष्णम् यानी अखिलेश यादव की उनके बयान पर चुप्पी का मतलब है कि वह उसके समर्थन में हैं। रामचरित मानस के विरोध पर उन्होंने कहा कि अपमान का विरोध करना, गाली का विरोध करना और धर्म के नाम पर गाली के प्रयोग को हटाने की मांग करना ये आरोप नहीं बल्कि सम्मान और न्याय की मांग है। अगर यह सम्मान करते हैं तो गाली ने देने की बात करते हैं तो तमाम धर्म के ठेकेदारों को इस बात से पेट दर्द क्यों है।

पार्टी के नेताओं पर भी साधा निशाना

सपा नेता रोली मिश्रा की खिलाफत पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह तो पिद्दी हैं ना... इसलिए ऐसी बचकानी बयानबाजी करने वालों को जवाब देना भी वह उचित नहीं समझते। यह उनकी तौहीन होगी। वहीं पवन पांडे के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से कहा गया कि जो आदिवासी हैं, दलित हैं, अनजाने हैं, गाली को ही धर्म मान बैठे हैं और इनके मकड़जाल में फंसे हैं। उन्हीं को सम्मान के साथ खड़ा करने का प्रयास जारी है। जिन नामों का हवाला दिया जा रहा है कि वह कितने ज्ञानी हैं इसको तो जग जानता है। वहीं सपा विधायक मनोज पांडे के 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको ठगा नहीं' के बयान पर उन्होंने कहा कि वह(मनोज पांडे) अपने पद पर रहते हुए कितने लोगों को खेत लिखवा लिए? कितने लोगों की जमीन लिखवा लिए? इसको लेकर सभी जानते हैं और इसी के चलते ऐसी हरकत करने वाले लोगों के विषय में कुछ नहीं कहना चाहता। अगर मैं बोल दूंगा तो बहुत से लोगों को भंडाफोड़ हो जाएगा। वहीं बसपा में जाने के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि वह जिसे छोड़ देते हैं उसकी ओर पलटकर भी नहीं देखते। वह अभी समाजवादी पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। लोग कोई भी कयास लगाए लेकिन उनके हाथ कुछ भी आने वाला नहीं है।

मुलायम को पद्म विभूषण देने पर योगी के मंत्री बोले- जिसने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई उसे बीजेपी ने दिया सम्मान

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज