अमरोहा: कुआं पूजन के बीच डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, गांव के दो वर्गों में विवाद के बाद तनाव का माहौल

Published : Jan 27, 2023, 11:12 AM IST
Amroha Fight

सार

यूपी के अमरोहा में डीजे पर डांस को लेकर गांव के दो वर्गों में विवाद देखने को मिला। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं इस बीच गांव में फोर्स की तैनाती भी की गई है।

अमरोहा: नौगांवा सादात थाना इलाके के गांव जब्दी में कुआं पूजन के बाद डीजे पर डांस कर रहे युवकों ने दूसरे वर्ग के लोगों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पुहंची पुलिस ने बिगड़े हालात को संभाला। इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों ने डर का माहौल भी देखा जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

नामकरण संस्कार के बीच कुआं पूजन के दौरान हुआ विवाद

मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के चलते संप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने दूसरे वर्ग के 5 भाइयों समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि जब्दी गांव में किसान कांता का परिवार रहता है। उनके परिवार में ही बुधवार को बच्चों का नामकरण संस्कार रखा गया था। शाम को कुआं पूजन के समय परिवार के लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दूसरे वर्ग के लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और सरिया से हुई मारपीट में सोनू, निक्की और छोटू घायल हो गए। घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला।

गांव में तैनात की गई फोर्स

मामले की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर संत कुमार फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचे। सीओ की ओर से जानकारी दी गई कि गांव में ही रहने वाले कलुआ, कासिम, खुर्शीद, आरिफ, पपड़, शाहनवाज और फारुख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीमों को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है। वहीं पुलिस मारपीट के मामले में ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार