मेरठ में पुलिस चौकी के पास महिला की चाकू से गोदकर हत्या, नहीं समझ आ रहा वारदात के पीछे का कारण

Published : Jan 27, 2023, 10:47 AM IST
meerut murder

सार

यूपी के मेरठ में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े आराम से मौके से फरार भी हो गए। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

मेरठ: मुंडाली थाना क्षेत्र के मऊखास में 40 वर्षीय बबीता पत्नी रमेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बबीता मेरठ में एक चिकित्सक की कोठी पर काम करती थी। शाम के समय वह घर वापस आ रही थी इसी बीच बदमाशों ने घेरकर इस वारदात को अंजाम दिया। महिला को गंभीर हालत में देखकर राहगीरों ने परिजनों और ग्रामीणों को सूचित किया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

घर वापस आ रही थी महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊखास निवासी रमेश कुमार कपड़ों की सिलाई का काम करता है। रोज की तरह ही बुधवार शाम को भी उसकी पत्नी पत्नी बबीता वापस आ रही थी। इसी बीच गांव से तकरीबन 300 मीटर पहले मुख्य मार्ग स्थित छोईया गांव के पास बदमाशों ने उसे घेरकर इस वारदात को अंजाम दिया। राहगीरों की ओर से मिली सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस चौकी के पास ही वारदात को दिया अंजाम

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्थानीय लोगों से पड़ताल में लगी है। पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए लूट का विरोध, पुराना विवाद, रंजिश और अन्य संभावित कारणों पर तफ्तीश कर रही है। मामले को लेकर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी दी कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल को आगे बढ़ाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि मऊखास चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। शुरुआती पड़ताल के बाद अनैतिक संबंध के चलते महिला की हत्या का शक को लेकर भी जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बबीता का एक परिचित महिला से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। वह भी कई कोठियों में काम करती है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में भी लगी हुई है। मृतका को मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है और सीडीआर की जांच भी जारी है।

लखीमपुर खीरी हिंसा केस: आरोपी आशीष मिश्रा की आज हो सकती है रिहाई, जानिए क्यों यूपी और दिल्ली में नहीं मिलेगा प्रवेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी