मेरठ में पुलिस चौकी के पास महिला की चाकू से गोदकर हत्या, नहीं समझ आ रहा वारदात के पीछे का कारण

यूपी के मेरठ में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े आराम से मौके से फरार भी हो गए। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

मेरठ: मुंडाली थाना क्षेत्र के मऊखास में 40 वर्षीय बबीता पत्नी रमेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बबीता मेरठ में एक चिकित्सक की कोठी पर काम करती थी। शाम के समय वह घर वापस आ रही थी इसी बीच बदमाशों ने घेरकर इस वारदात को अंजाम दिया। महिला को गंभीर हालत में देखकर राहगीरों ने परिजनों और ग्रामीणों को सूचित किया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

घर वापस आ रही थी महिला

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊखास निवासी रमेश कुमार कपड़ों की सिलाई का काम करता है। रोज की तरह ही बुधवार शाम को भी उसकी पत्नी पत्नी बबीता वापस आ रही थी। इसी बीच गांव से तकरीबन 300 मीटर पहले मुख्य मार्ग स्थित छोईया गांव के पास बदमाशों ने उसे घेरकर इस वारदात को अंजाम दिया। राहगीरों की ओर से मिली सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस चौकी के पास ही वारदात को दिया अंजाम

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्थानीय लोगों से पड़ताल में लगी है। पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए लूट का विरोध, पुराना विवाद, रंजिश और अन्य संभावित कारणों पर तफ्तीश कर रही है। मामले को लेकर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी दी कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल को आगे बढ़ाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि मऊखास चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। शुरुआती पड़ताल के बाद अनैतिक संबंध के चलते महिला की हत्या का शक को लेकर भी जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बबीता का एक परिचित महिला से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। वह भी कई कोठियों में काम करती है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में भी लगी हुई है। मृतका को मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है और सीडीआर की जांच भी जारी है।

लखीमपुर खीरी हिंसा केस: आरोपी आशीष मिश्रा की आज हो सकती है रिहाई, जानिए क्यों यूपी और दिल्ली में नहीं मिलेगा प्रवेश

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम