Published : Oct 17, 2023, 08:34 AM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 08:37 AM IST
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भाजपा नेता प्रेम मोहन खरवार की 8 अक्टूबर को हुई हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके पत्नी के प्रेमी को अरेस्ट किया है।
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भाजपा नेता प्रेम मोहन खरवार की 8 अक्टूबर को हुई हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके पत्नी के प्रेमी को अरेस्ट किया है। आरोपी महिला को उसके ससुर ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।
27
BJP नेता प्रेम मोहन खरवार की लाश 13 अक्टूबर को जंगल में पड़ी मिली थी। मृतक के पिता ने पहले ही अपनी बहू और उसके प्रेमी पर मर्डर का इल्जाम लगाया था।
37
आरोपी महिला बिंदू ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके थे, लेकिन कुछ साल बाद ही पति से उसकी दूरियां बढ़ने लगी थीं। पति से ताने सुनकर बिंदू को तकलीफ होने लगी थी।
47
करीब डेढ़ साल पहले बाजार में बिंदू की मुलाकात शमशाद से हुई। वो पड़ोस के गांव से है। 30 वर्षीय बिंदू और 26 वर्षीय शमशाद के बीच धीरे-धीरे अवैध संबंध बन गए।
57
एक बार बिंदू को उसके ससुर ने शमशाद के साथ देख लिया। तब तो वो बहाना बनाकर बच गई, लेकिन जब दूसरी बार पकड़ी गई, तो पति से बहुत पीटा।
67
8 अक्टूबर को बिंदू के बुलावे पर शमशाद ने कुल्हाड़ी से प्रेम मोहन की हत्या कर दी। फिर लाश को जंगल में फेंक दिया।