
Sonbhadra Landslide: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में शनिवार को पत्थर खदान इलाके में बड़ा हादसा हो गया। एक पहाड़ी हिस्सा अचानक धंसने से भारी मात्रा में मलबा खदान के अंदर गिर गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली इलाके में हुआ, जहां खनन का काम लगातार चलता रहता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 12 मजदूर वहां काम कर रहे थे। फिलहाल राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और रेस्क्यू तेजी से जारी है।
शनिवार दोपहर खदान में काम चल रहा था, तभी अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे खदान क्षेत्र में आ गिरा। मलबा इतना तेजी से गिरा कि वहां काम कर रहे कई मजदूरों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कंप्रेसर ऑपरेटर समेत कई मजदूर पत्थरों और भारी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। मौके पर एसडीएम, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन मलबा बहुत भारी होने की वजह से रेस्क्यू में समय लग रहा है।
इस हादसे पर यूपी के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौर ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद पीड़ादायक हादसा है और किसी की लापरवाही इसकी वजह बन सकती है। उन्होंने कहा, 'आज बिरसा मुंडा जयंती पर इतनी बड़ी लापरवाही होना बेहद दुखद है। खनन बंद था, फिर भी काम कैसे चल रहा था? इसकी जांच होगी और दोषी को कड़ी सजा मिलेगी।' उन्होंने बताया कि प्रशासन और क्रशर एसोसिएशन दोनों ने पहले से सूचना दी थी कि 15 नवंबर को खनन बंद रहेगा, लेकिन फिर भी काम जारी था, यह गंभीर सवाल खड़ा करता है।
मंत्री संजीव सिंह गौर ने यह भी कहा कि सोनभद्र में इससे पहले भी ऐसे खनन हादसे हो चुके हैं। इससे बड़ा सवाल उठता है कि क्या सुरक्षा नियमों का पालन सही तरीके से हो रहा है? मंत्री ने कहा कि 'जिसे भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह अधिकारी हो या खदान मालिक।'
जानकारी के मुताबिक हादसा करीब 3 बजे हुआ, लेकिन रेस्क्यू सही तरह से शुरू होने में देरी हुई। मंत्री को घटना की जानकारी करीब 5 बजे मिली। फिलहाल प्रशासन भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने में जुटा है और फंसे मजदूरों की तलाश जारी है। आगे की जानकारी जल्द सामने आ सकती है।
इसे भी पढ़ें- UP के बाराबंकी में भयानक धमाका: 2 लोगों की मौत, मरने वालों के उड़ गए चिथड़े
इसे भी पढ़ें- नोएडा के नाले में तैरता धड़, सिर कहीं और… पुलिस जब सच्चाई तक पहुंची तो दहल गई!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।