लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के बाद सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी की हुई मौत, अखिलेश यादव ने जताया दुख

Published : Jan 25, 2023, 02:30 PM IST
lucknow accident

सार

लखनऊ बिल्डिंग गिरने के बाद सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी की मौत हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर दुख प्रकट किया है। बिल्डिंग गिरने के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया है।

लखनऊ: वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट हादसे में पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है। सिविल अस्पताल में सपा प्रवक्ता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हुई है। सिविल अस्पताल के निदेशक ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के सीने और सिर में गंभीर चोट आई हैं। महिला को सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी उज्मा अब्बास का भी निधन हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर व्यक्त की श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव के द्वारा ट्वीट किया गया कि सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उज्म अब्बास का निधन, अत्यंत दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि। आपको बता दें कि अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और अन्य काम चल रहा था। अपार्टमेंट अचानक ही जमींदोज हो गया था। इस बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था। अलाया अपार्टमेंट तकरीबन 14 परिवार रहते थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक ही अपार्टमेंट भरभराकर गिर गया।

तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

इस हादसे के बाद डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। उनके लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वहीं सीएम योगी ने मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट में दो पिलर कमजोर थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि भूकंप के कारण भी बिल्डिंग पर असर हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने लगातार हो रही ड्रिलिंग का विरोध भी किया था लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। हादसे के बाद राहत और बचाव काम शुरू किया गया। इस बीच प्रशासन को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

कन्नौज के इत्र कारखाने में फटा स्टीम डेग, 1 की हुई मौत और 5 घायल, जानिए क्या है हादसे का कारण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा