
वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर विश्वनाथ धाम परिसर में 11 वैदिक शास्त्रों के विद्वानों द्वारा विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए धाम के डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने जयादि मंत्र एवं अप्रतिरथ मंत्र द्वारा विशेष हवन–पूजन संपन्न किया।
काशी विश्वनाथ धाम के शास्त्री चौक पर 4 वर्ष पूरे होने पर विशेष हवन–पूजन 11 वैदिक शास्त्रियों द्वारा विधिवत वैदिक रीति से किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन मंत्रों का प्रयोग देवताओं द्वारा असुरों पर विजय प्राप्त करने हेतु किया गया था। इसी भावना के साथ धाम की उन्नति, लोक कल्याण तथा राष्ट्र की मंगल कामना हेतु यह अनुष्ठान संपन्न हुआ।
मंदिर न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम के नविनीकरण के चार सफल वर्षों की आध्यात्मिक उपलब्धियों और सनातन परंपरा के संरक्षण का प्रतीक रहा। धाम के डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने बताया कि उद्घाटन के 4 साल पूरे हुए है। इन चार सालों में 26 करोड़ 32 लाख लोगों ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिषद में सुबह से ही सांस्कृतिक प्रकिया एवं पूजन पद्धति चल रही है। उन्होंने कहा कि जयादि मंत्र और सभी वेदों का पारायण होगा। शाम को सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाना है कल रविवार को सभी विग्रहों पर विशेष रुद्रा अभिषेक एवं शाम का सांस्कृतिक प्रोग्राम के बाद समापन होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।