शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लखनऊ (उत्तरप्रदेश)। प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार को पंजाब मेल स्टेशन पर लगी हुई थी। इस दौरान अचानक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। अफवाह के कारण ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में करीब 20 से अधिक लोगों के घायल होनी की सूचना है। घायलों में महिलाओं के साथ कुछ बच्चे भी शामिल है। घटना में 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम भी पहुंची और यात्रियों से आग लगने की घटना को गलत बताया।
नदी के पुल पर थी ट्रेन तब फैली आग की सूचना
बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच रविवार सुबह ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की सूचना पर चालक ने गाड़ी रोक दी। उस समय ट्रेन की कुछ बोगियां नदी पर बने पुल पर थीं और कुछ पुल से बाहर थीं। ट्रेन रुकने के साथ ही यात्री कूदकर भागने लगे जिससे हालात बिगड़ गए।
पढ़ें हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, बे-पटरी हुए 18 कोच, देखें तस्वीरें
बोगियों की जांच की तो सब ठीक था
यात्रियों को बोगियां छोड़कर भागने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब ठीक था। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद अफरातफरी में घायल हुए पैसेंजरों को वापस ट्रेन में बैठाकर गाड़ी रवाना हो गई और शाहजहांपुर पहुंची।
शाहजहांपुर स्टेशन पर घायलों का इलाज
ट्रेन के शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचने के बाद घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। स्टेशन पर दोबारा इंजीनियर और अफसरों ने ट्रेन की जांच की और सब ठीक मिलने पर आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
किसने फैलाई आग की अफवाह
ट्रेन में सब कुछ ठीक था तो फिर आग लगने की अफवाह कैसे फैल गई। किसने बोगियों में आग लगने की अफवाह फैलाई इस बारे में जांच की जा रही है। अफसरों का मानना है कि किसी शरारती तत्व ने ऐसी हरकत की है।