साहब मेरी पत्नी रोज शराब पीती है, नशे में सारी इज्जत उतार देती...बीवी के बारे में किए चौंकाने वाला खुलासे

Published : May 15, 2023, 12:30 PM ISTUpdated : May 15, 2023, 12:45 PM IST
strange case in Agra Husband big revealed wife  became alcohol addiction

सार

उत्तर प्रदेश के आगर शहर से एक अलग ही मामला देखने को मिला है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी के बारे कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उसका आरोपी है कि उसकी बीवी नशेड़ी है। वह सबके सामने मेरी इज्जत उतार देती है।

आगरा (उत्तर प्रदेश). प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले आगरा सिटी से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दोनों के बीच लंबे समय से आपसी मनमुटाव और विवाद चल रहा है। इसके लिए वह परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए पहुंचे। लेकिन वहां जाकर दोनों ने एक-दूसरे के बारे में अजब-गजब खुलासे किए। सबसे पति हसबैंड ने काउंसर टीम से कहा-मेरी पत्नी रोजाना शराब पीती है, उसका सम्मान नहीं करती है। सबके सामने गंदी-गंदी गालियां और अप्शब्द कहती है।

पति ने सबूत के तौर पर दिखाए पत्नी की बदतमीजी वाले वीडियो

इतना ही नहीं पति ने काउंसर अधिकारी को सबूत के लिए अपनी बीवी के वो वीडियो भी दिखाए, जिसमें वह सीधे तौर पर पति को गंदी-गंदी गालिया देते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि महिला नशे में एकदम टल्ली है। पति ने अधिकारियों से कहा कि वह उसकी बीवी की हरकतों की वजह से तंग आ चुका है। अब आप ही इसे सुधारिए।

पत्नी की सच्चाई ने उड़ा दिए पति और अधिकारियों के होश

जब इस पूरे मामले की सच्चाई काउंसलर टीम को पता चली तो पति के साथ अधिकारियों के भी होश उड़ गए। महिला ने कहा कि वह यह सब पति की शराब छुड़ान के लिए नाटक करती है। शराबी बनने की सिर्फ एक्टिंग करती है। क्योंकि उसका पति रोजाना शराब पीकर आता था और उसके साथ मारपीट करता, गंदी-गंदी गालियां देता। बिना किसी गलती के नशे में चूर होकर जानवरों की तरह पिटाई करता था। इसलिए पत्नी ने उसे उसी की भाषा में सबक सिखाने के लिए यह तरीका निकाला। ताकि वह शराब छोड़ दे।

सप्ताह में एक दिन शराब पीने का किया वादा

उधर पति-पत्नी की बातें सुनकर काउंसलर अधिकारियों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया है। साथ ही पति को साफ तौर पर हिदायत दी है कि वह आगे से अब शराब का सेवन नहीं करे। साथ ही उससे लिखित में लिया है कि अगर उसने अगली बार से शराब के नशे में पत्नी के साथ यह रवैया अपनाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवक ने मांफी मांगते हुए कहा कि वह अब सप्ताह में एक दिन शराब पिएगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ