फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां चोरी की बाइक को दारोगा जी के द्वारा चलाया जा रहा था। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने घटना से इंकार किया है।
फर्रुखाबाद: जनपद में लगभग 4 साल पहले चोरी हुई बाइक पर दारोगा के फर्राटा भरने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दारोगा के बाइक चलाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी वायरल वीडियो और दावों की पुष्टि नहीं करता है।
बताया गया कि मेरापुर थाना इलाके के गांव पखना के मजरा मदायन के रहने वाले राघवेंद्र सिंह ने एसपी को एक प्रार्थनापत्र भेजा था। इसमें बताया गया था कि उनकी बाइक 15 नवंबर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर खड़ी हुई थी। यहां से बाइक चोरी होने पर उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि विवेचक ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आरोप है कि कमालगंज थाने में ही तैनात दारोगा कैलाश के द्वारा बाइक को चलाया जा रहा था। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद बाइक को थाने में खड़ी दिखा दिया गया। वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाइक को महरूपुर में लावारिस हालत में पाया गया था। थाने में स्थान न होने पर उसे खुदागंज चौकी में खड़ा करवाया गया था। जैसे ही थाने की सफाई हुई तो बाइक को थाने में मंगवाकर खड़ा करवा दिया गया।