वाह रे यूपी पुलिस! फर्रुखाबाद में चोरी की बाइक पर फर्राटा भर रहे थे दारोगा जी, पकड़े जाने पर हुआ ऐसा हाल, देखें Video

फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां चोरी की बाइक को दारोगा जी के द्वारा चलाया जा रहा था। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने घटना से इंकार किया है।

फर्रुखाबाद: जनपद में लगभग 4 साल पहले चोरी हुई बाइक पर दारोगा के फर्राटा भरने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दारोगा के बाइक चलाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी वायरल वीडियो और दावों की पुष्टि नहीं करता है। 

बताया गया कि मेरापुर थाना इलाके के गांव पखना के मजरा मदायन के रहने वाले राघवेंद्र सिंह ने एसपी को एक प्रार्थनापत्र भेजा था। इसमें बताया गया था कि उनकी बाइक 15 नवंबर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर खड़ी हुई थी। यहां से बाइक चोरी होने पर उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि विवेचक ने इस मामले  को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आरोप है कि कमालगंज थाने में ही तैनात दारोगा कैलाश के द्वारा बाइक को चलाया जा रहा था। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद बाइक को थाने में खड़ी दिखा दिया गया। वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाइक को महरूपुर में लावारिस हालत में पाया गया था। थाने में स्थान न होने पर उसे खुदागंज चौकी में खड़ा करवाया गया था। जैसे ही थाने की सफाई हुई तो बाइक को थाने में मंगवाकर खड़ा करवा दिया गया। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर