सुल्तानपुर: दो मालगाड़ियों की टक्कर से बाधित हुआ रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरे छह डिब्बे

यूपी के सुल्तानपुर में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया। यहां रेल विभाग की लापरवाही के चलते दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई। इसके चलते रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया।

Contributor Asianet | Published : Feb 16, 2023 4:48 AM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया। यहां रेल विभाग की लापरवाही से गुरुवार की सुबह दो मालगाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से तकरीबन दो सौ मीटर की दूरी पर दक्षिणी केबिन के पास मालगाड़ियों में यह टक्कर हुई।

राहत और बचाव टीम ट्रैक से क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने में जुटी

हादसे में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है। इसी के साथ एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित है। हादसे के बाद रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में जीआरपी समेत रेलवे अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य मौके पर जारी है। इस बीच लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधिक होने के चलते कई ट्रेने ट्रैक पर ही खड़ी हैं। गनीमत रही कि यह मालगाड़ी थी यदि पैसेंजर वाली गाड़ी होती तो भारी जनहानि हो सकती थी। वहीं इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों की ओर से कई भी अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।

कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द

इस बीच प्रयागराज आने वाली सरयू एक्सप्रेस औऱ फैजाबाद पैसेंजर कैंसिल कर दी गई है। ज्ञात हो कि फैजाबाद पैसेंजर के 300 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। सभी यात्रियों के पैसे वापस कर दिए गए हैं। अयोध्या जाने वाील फैजाबाद पैसेंजर और सरयू एक्सप्रेस का संचालन अप और डाउन दोनों ही लाइन पर नहीं होगा। इसी बीच कई ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने का काम भी जारी है। ट्रैक बाधिक बाधिक होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी रास्ते में रोकी गई ट्रेनों के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। जहां-तहां खड़ी ट्रेनों में सवार हजारों यात्री रूट के क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और हादसे की असल वजह जानने का काम जारी है। 

हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हुई हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो

Share this article
click me!