नोएडा में सुहागरात के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, पेट फूलने की वजह ने उड़ा दिए होश...

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक दुल्हन ने अपनी सुहागरात के अगले ही दिन एक बच्ची को जन्म दिया। दूल्हे के तो पैरों तले की जमीन खिसक गई। दूसरे ही दिन उसने बीवी को मायके भेज दिया, कहा मैं इसे नहीं रख सकता हूं।

ग्रेटर नोएडा/दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शहर और देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर आया और सुहागरात मनाई। लेकिन अगले ही दिन दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही एक बात परिवार और रिश्तेदारों को पता चली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। वहीं दूल्हे तो कुछ समझने की स्थिति में नहीं था कि यह क्या हो गया।

सुहागरात में ही दर्द करने लगा था दुल्हन का पेट

Latest Videos

दरअसल, यह मामला सोमवार का है, जब ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने क्षेत्र में रहने वाले शख्स की शादी सिकंदराबाद की लड़की के साथ हुई थी। सात फेरे लेने के बाद दुल्हन सोमवार शाम को अपने ससुराल पहुंची। सुहागरात मनाने के बाद अचानक युवती का पेट दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका चेकअप कराया तो पता चला कि उनकी नई-नवेली बहू 7 महीने की प्रेग्नेंट है। कुछ देर बाद ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

लड़की बालों बेटी की प्रेग्नेंट वाली बात छिपाकर की थी शादी

दूल्ह के घरवालों ने बच्ची के जन्म के बाद बहू के मायके वालों को इसकी सूचना देकर बुलाया। वहीं साफ कहा कि वह उसे अब नहीं रखेंगे। क्योंकि वधु पक्ष के लोगो ने लड़की के प्रेग्नेंट वाली बात छिपाकर हमें धोखे में रख यह शादी की है। फिर लड़की के घर वाले अपनी बेटी और बच्चे को साथ लेकर चले गए। बता दें कि वर पक्ष के लोगों ने अभी तक लड़की वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।

पेट फूलने पर पूछा तो बोली-पथरी का ऑपरेशन हुआ है

 लड़के के घरवालों ने बताया कि जब हम सगाई करने के लिए पहुंचे थे तो लड़की का पेट बड़ा हुआ दिख रहा था। जब हमने इसकी वजह पूछी तो लड़की वालों ने कहा कि हमारी बेटी को पथरी की दिक्कत थी, उसका अभी ऑपरेशन हुआ है, इस वजह से पेट हल्का फूला हुआ है। वहीं दनकौर थाने क्षेत्र के थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पुलिस के पास ऐसे किसी मामले की कोई शिकायत नहीं हाई है। बस पता चला है कि ऐसा मामला हुआ है। अगर शिकायत मिलती है तो एक्शन लिया जाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा