महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के भीड़ और भगदड़ की घटना पर बात करते हुए हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि “किसी को रौंद के नहा लेंगे तो पाप कम नहीं होगा... अगल-बगल के लोगों को देखना चाहिए कि किसी को तकलीफ न हो।“ आगे उन्होंने लालू यादव के बयान पर कहा कि "“जो महाकुंभ को फालतु कह रहा है उससे बड़ा फालतु कोई नहीं होगा... ये लोग हिंदु के नाम पे कलंक हैं।“