ट्रेन के रास्ते में नमाज पढ़ने का Video Viral, TC ने कहा- यह मस्जिद नहीं है...

एक वायरल वीडियो में, चलती ट्रेन में कुछ मुस्लिम यात्रियों द्वारा नमाज़ पढ़ने से अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना पर TC ने नाराज़गी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और सभी को समझाया कि यह मस्जिद नहीं है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 14, 2024 12:58 PM IST

नई दिल्ली: चलती ट्रेन में मुस्लिम यात्रियों द्वारा नमाज़ पढ़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टिकट चेकर उन्हें फटकार लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, ट्रेन में सफ़र के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी सीट पर बैठकर नमाज़ अदा करते हैं, यह बात तो आम है। लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा है कि करीब 7-8 लोग चलती ट्रेन में पैसेंजर्स के आने-जाने वाले रास्ते में खड़े होकर नमाज़ अदा कर रहे हैं, जिससे बाकी यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। 

मुस्लिम यात्रियों द्वारा इस तरह से रास्ते में नमाज़ पढ़ने पर वहां पहुँचे टिकट चेकर ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि यह कोई मस्जिद नहीं है। इस तरह से रास्ते में खड़े होकर नमाज़ पढ़ना गलत है। अपनी नमाज़ से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कृपया पैसेंजर्स के लिए रास्ता दें। इस घटना का वीडियो कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

Latest Videos

टिकट चेकर ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि क्या तुम्हें शर्म नहीं आती? तुम्हारे कारण कितने लोगों को दिक्कत हो रही है, ज़रा यह तो देखो। अभी के अभी अपनी नमाज़ बंद करो। यह ट्रेन है, नमाज़ पढ़ने वाली गाड़ी नहीं। क्या तुम्हें इतना भी नहीं पता कि यहाँ सभी धर्मों के लोग सफ़र करते हैं? अगर तुमने नमाज़ नहीं रोकी तो मैं RPF को बुला लूँगा। 

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि टिकट चेकर का यह बयान धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ट्रेन में इस तरह से नमाज़ पढ़कर दूसरों को परेशान करना गलत है। टिकट चेकर ने बहुत ही संयम से बात की है। उन्होंने कहीं भी नमाज़ पढ़ने को गलत नहीं कहा है। उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा है कि अपनी धार्मिक आस्थाओं से दूसरों को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्होंने सिर्फ़ पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बात कही है। 

सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर हमेशा से ही अलग-अलग मत रहे हैं। आए दिन इस मुद्दे पर बहस होती रहती है। कुछ लोगों का मानना है कि सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियाँ नहीं होनी चाहिए, जबकि कुछ का मानना है कि ऐसा करना धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रेलवे विभाग ने कहा है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएँगे। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

चलती ट्रेन में पैसेंजर्स के आने-जाने वाले रास्ते में कुछ मुस्लिम यात्रियों द्वारा नमाज़ पढ़ने से अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना पर TC ने नाराज़गी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया