UP के बारांबकी में तीन मंजिला गिरी, 3 की मौत, 12 लोगों को रेस्क्यू टीम ने मलबे से निकाला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार(4 सितंबर) तड़के 3 बजे एक इमारत ढह जाने से 2 लोगों की मौत की खबर है। हादसे की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिससे 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बारांबकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार(4 सितंबर) तड़के 3 बजे एक इमारत ढह जाने से 3 लोगों की मौत की खबर है। हादसे की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिससे 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरी, अपडेट

Latest Videos

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक(SP) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। एसपी ने कहा-"सुबह करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली। हमने 12 लोगों को बचाया है।"

पुलिस के मुताबिक, घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है। यह बिल्डिंग हाशिम नामक व्यक्ति की थी। हादसे के वक्त सब लोग सो रहे थे। बताया जाता है कि घर में 16 लोग मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि रात को उन्होंने धमाके की आवाज सुनी। बाहर निकलकर देखा, तो बिल्डिंग गिरी पड़ी थी। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग सबसे पहले मदद को पहुंचे। इसके बाद डायल 112 को जानकारी दी गई। हादस की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे की भीषणता को देखते हुए तुरंत SDRF की टीम को बुलाया गया।

बारांबकी बिल्डिंग हादसा- घायलों और मरने वालों के नाम

रेस्क्यू टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद मलबे में दब लोगों को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज की आदेश दिया है।

घायलों के नाम-जैनब फातिमा पुत्री इस्लामुद्दीन, उम्र 8 वर्ष, कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन, उम्र 47 वर्ष, जफरूल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन, उम्र 20 वर्ष, महक पुत्री मोहम्मद हाशिम, उम्र 12 वर्ष, शकीला पत्नी मोहम्मद हाशिम, उम्र 50 वर्ष, सलमान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 26 वर्ष, सुलतान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 24 वर्ष, समीर पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 16 वर्ष, इमामुद्दीन पुत्र इस्मलामुद्दीन, उम्र 25 वर्ष, मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 21 वर्ष, सायना परवीन पत्नी आफताब आलम, उम्र 28 वर्ष, जैनब पुत्री आफताब आलम, उम्र 14 वर्ष और बिलाल पुत्र आफताब आलम, उम्र 9 वर्ष।

मृतकों केनाम-हकीमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन, उम्र 28 वर्ष, रोशनी बानो पुत्री मोहम्मद हाशिम, उम्र 22 वर्ष और दानिश पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 15 वर्ष।

यह भी पढ़ें

UP में मंत्री के घर BJP कार्यकर्ता का मर्डर: छोटे भाई ने उस रात फोन पर क्या अजीब आवाजें सुनी थीं?

Ghosi By Election: कौन हैं ये दारा सिंह, जो सपा-BJP दोनों से MLA रहे?

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह