पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाघ के द्वारा पशु का शिकार किया जा रहा है। पर्यटकों के सामने हुई इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स के द्वारा बनाया गया है।
पीलीभीत: जंगल में बाघ को पशुओं का पीछा करते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। बाघ ने एक पशु को दबोचा और अपना शिकार बना लिया। जिस फुर्ती के साथ बाघ झाड़ियों से निकला और उसने पशुओं को निशाना बनाया उसे देख लोग वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व का है।
दरअसल इन दिनों छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में लोग जंगल की सैर पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी सफारी वाहनों पर सवार होकर लोग जंगल की सैर पर निकले। इस दौरान उन्हें कुछ पशु वहां घूमते नजर आए। हालांकि इसी बीच एक बाघ ने झाड़ियों से निकलकर एक पशु को अपना निशाना बना लिया। इस बीच बाकी पशु भागने में कामयाब रहें। बाघ को झाड़ियों से निकलता देख पहले तो पर्यटक सहम गए लेकिन बाद में जिस तरह से उसने पशु का शिकार किया उसे देख लोग रोमांचित हो उठे।